Ashes Series Eng vs Aus: दूसरे दिन का खेल समाप्त, उस्मान ख्वाजा के शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
England vs Australia Day 2: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से एशेज सीरीज का आगाज हो गया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashes 2023, ENG vs AUS Live Score Test 1 Day 2: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से एशेज सीरीज (The Ashes 2023 ) का आगाज हो गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 126* और कैरी 52* रन बनाकर नाबाद लौटे।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 14 रन आगे खेला शुरू किया। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवा दिए। डेविड वॉर्नर (9), मार्नस लाबुशेन (0) और स्टीव स्मिथ (16) जल्दी पवेलियन लौट गए। उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड (50) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
कैमरून ग्रीन 38 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को मिला।
इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 61 रन की पारी खेली। जो रूट ने नाबाद रहते हुए 118 रन की पारी खेली। काफी दिनों बाद वापसी करने वाले जॉनी बेयरस्टों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 78 रन की पारी खेली।
हैरी ब्रूक ने 32 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। नेथन लायन को 4 विकेट मिले। हेजलवुड ने वापसी करते हुए 2 विकेट चटकाए।
ENG vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (ENG vs AUS Playing 11)
इंग्लैंड - बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड
पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 126* रन और एलेक्स कैरी 52* रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड की पहली पारी से 82 रन पीछे है।
उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का एक छोर संभालते हुए शतक जड़ा। कैमरून ग्रीन 38 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। ख्वाजा और ग्रीन के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने आए हैं।
70 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 230/5 उस्मान ख्वाजा 102* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शतक के करीब हैं। कैमरून ग्रीन उनका साथ दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
65 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 215/4, उस्मान ख्वाजा 92* और कैमरून ग्रीन 37* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। ट्रेविस हेड अर्धशतक बनाने के बाद मोईन अली के शिकार बने। कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ख्वाजा अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं।
49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 156/4 उस्मान ख्वाजा 71* रन और कैमरू ग्रीन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ ट्रेविस हेड दे रहे हैं। दूसरे सत्र का खेल जारी है।
38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 106/3, ख्वाजा 51* और ट्रेविस हेड 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवा दिए हैं। स्मिथ भी 16 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। पहले सत्र के खेल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से 315 रन पीछे है।
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 78/3, उस्मान ख्वाजा 40* और ट्रेविस हेड 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल रहे हैं। दोनों संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया दिया है। सुबह दो विकेट जल्दी गिरे थे।
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 65/2, उस्मान ख्वाजा 39*, स्मिथ 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी सफलता अपने नाम की। मार्नस का कैच बेयरस्टो ने लपका और इस तरह मार्नस को खाली हाथ ही पवेलियन वापस जाना पड़ा।
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान वॉर्नर 27 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। ये 15वीं बार रहा जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को आउट किया।
दूसरे दिन का पहला ओवर इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड फेंकने आए। पारी के 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके। स्टुअर्ट का ये ओवर किफायती रहा। इस ओवर में एक रन नहीं आया।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 14/0 रहा।
बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में 5 मिनट की देरी हुई। 3:30 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले को 5 मिनट देर से शुरू कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे दिन वॉर्नर और ख्वाजा पर सभी की नजरें बनी रहेगी। इंग्लैंड टीम को कंगारू टीम के जल्द-से-जल्द विकेट लेने की तलाश होगी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 के दूसरे दिन के खेल से पहले एजबेस्टन में बारिश ने दस्तक दे दी है।
इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑली रॉबिंसन 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। बेयरस्टो ने 78 रन की तेज पारी खेली। नेथन लायन को 4 विकेट मिले।
इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में अपना आठवां विकेट भी खो दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड 16 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट अभी भी एक छोर पर टिके हुए हैं। अभी तक इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बेयरस्टो और रूट के बीच 121 रन की हुई है।
73 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 353/8, जो रूट 94* और ऑली रॉबिंसन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो तूफानी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। बेयरस्टो ने 78 गेंद पर 78 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान 12 चौके लगाए। ऑलराउंडर मोईन अली बल्लेबाजी करने आए है। तीसरे सत्र का खेल हो रहा है।
62 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 298/6, जो रूट 78* और मोईन अली 1* रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पांच विकेट गिरने के बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने संभल कर खेलते हुए 80 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। वहीं, रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि बेयरस्टो अर्धशतक के करीब हैं।
56 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 262/5, जो रूट 74* और जॉनी बेयरस्टो 47* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। जॉनी बेयरस्टो उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 230/5 जो रूट 65* और जॉनी बेयरस्टो 24* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खो दिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले हैरी बूक्र दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आए हैं। जो रूट एक छोर पर संभलकर खेल रहे हैं।
43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 190/5 जो रूट 45* और जॉनी बेयरस्टो 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे सत्र का खेल जारी है। इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। चौथे विकेट के लिए 30 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। जो रूट का साथ हैरी ब्रूक दे रहे हैं।
33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 159/3, जो रूट 29* और हैरी ब्रूक 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने पहले सत्र में तीन विकेट गंवा दिए हैं। जैक क्रॉली अर्धशतक पूरा कर आउट हुए। क्रॉली ने 61 रन बनाए। हेजलवुड, बोलैंड और नेथन लायन को एक-एक विकेट मिला है।
27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 124/3, जो रूट 20* रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड को दूसरा विकेट गिर गया है। 31 रन बनाकर ओली पोप आउट हो गए हैं। जैक क्रॉली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। पोप के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 116/2, जैक क्रॉली 58* रन और जो रूट 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
चौथे ओवर में ही एक विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभल रही है। पोप और क्रॉली संभल कर खेल रहे हैं। 5 की औसत से इंग्लैंड रन बना रहा है।
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 75/1 जैक क्रॉली 41 और ओली पोप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 4 ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। बेन डकेट 12 रन बनाकर आउट हो गए। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर - 30/1 जैक क्रॉली 14* और ओली पोप 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने पारी का आगाज किया। पारी की पहली गेंद पर इंग्लैंड ने चौके के साथ खाता खोला। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
पहले ओवर के बाद इंग्लैंड टीम का स्कोर 5/0 रहा
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से बेन दकेट और जैक क्रॉली ने पारी का आगाज किया। इंग्लैंड टीम इस सीरीज में कंगारू टीम से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
एशेज 2023 का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत से पहले हुई टॉस प्रक्रिया के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
