Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL 2025: रोमांचक रहा रविवार, यश धुल का शतक और शिवम गुप्ता की पारी से जीती टीम

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:32 PM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे सीजन में रविवार का दिन रोमांचक रहा। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में जहां सेंट्रल दिल्ली किंग्स के यश धुल ने सीजन का पहला शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिलाई वहीं न्यू दिल्ली टाइगर्स ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में आउटर दिल्ली वारियर्स पर 40 रनों से जीत दर्ज की।

    Hero Image
    रविवार को खेले गए 2 मुकाबले। इमेज- डीपीएल

     जागरण खेल संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे सीजन में रविवार का दिन रोमांचक रहा। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में जहां सेंट्रल दिल्ली किंग्स के यश धुल ने सीजन का पहला शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिलाई, वहीं न्यू दिल्ली टाइगर्स ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में आउटर दिल्ली वारियर्स पर 40 रनों से जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मुकाबले में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सार्थक रंजन (82) और अर्णव बुग्गा (67) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 174/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स के युवा बल्लेबाज यश धुल ने 56 गेंदों पर नाबाद 101 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। धुल को युगल सैनी (36) और कप्तान जोंटी सिधु (23*) का अच्छा साथ मिला, जिससे टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

    दूसरे मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिवम गुप्ता (89) और कप्तान हिममत सिंह (69) के बीच 164 रन की साझेदारी रही। अंत में केशव दलाल (19) की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आउटर दिल्ली की ओर से अंशुमान हुड्डा ने 5 विकेट लेकर प्रभावित किया। जवाब में आउटर दिल्ली वारियर्स के सनत सांगवान (48) और ध्रुव सिंह (38*) ने कोशिश की, लेकिन टीम 182/4 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई।

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: ललित यादव से छिनी कप्तानी, सीजन-2 में वंश बेदी संभालेंगे पुरानी दिल्ली-6 की कमान