DPL 2025: ललित यादव से छिनी कप्तानी, सीजन-2 में वंश बेदी संभालेंगे पुरानी दिल्ली-6 की कमान
पहले सीजन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पुरानी दिल्ली 6 इस बार खिताब जीतने को लेकर हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है और वंश बेदी को कप्तान बनाना भी इसी का ही हिस्सा है। पिछले घरेलू सीजन में वंश ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है दिल्ली 6 के लिए उनको कप्तान बनाना एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का समय नजदीक आ रहा है, टीमें भी जीत के लिए पुरजोर तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में पुरानी दिल्ली 6 ने आगामी सीजन-2 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
2024 संस्करण में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पुरानी दिल्ली 6 इस बार खिताब जीतने को लेकर हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है और वंश बेदी को कप्तान बनाना भी इसी का ही हिस्सा है। पिछले घरेलू सीजन में वंश ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, दिल्ली 6 के लिए उनको कप्तान बनाना एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।
7 अगस्त को हाई वोल्टेज मुकाबला
इसके बाद 7 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिसके बाद टीम 8 अगस्त को रात 7:00 बजे न्यू दिल्ली टाइगर्स से टकराने के बाद अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला 27 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के खिलाफ रात 7:00 बजे खेलेगी।
शनिवार से राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रहे डीपीएल के दूसरे संस्करण में 8 पुरुष और 4 महिला टीमें भाग लेंगी। पुरुषों का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें कुल 40 मैच खेले जाएंगे। टीमों को चार-चार के दो पूल में बांटा गया है। हर टीम अपने ही पूल की अन्य तीन टीमों से घर और बाहर दो-दो बार और दूसरे समूह की चारों टीमों से एक-एक बार कुल 10 लीग मैच खेलेगी।
चार टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
लीग चरण के बाद शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहले और दूसरे स्थान की टीमें क्वालिफायर 1 में भिड़ेंगी, जिसकी विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी। तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, जिसकी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
एलिमिनेटर की विजेता क्वालिफायर 1 की हारी हुई टीम से क्वालिफायर 2 में भिड़ेगी, जिसकी विजेता टीम फाइनल में दूसरा स्थान अर्जित करेगी। पुरुष फाइनल के लिए 1 सितंबर को रिज़र्व डे भी रखा गया है।
पुरानी दिल्ली 6 टीम:-
वंश बेदी (कप्तान), ऋषभ पंत (मार्की खिलाड़ी), ललित यादव, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उद्धव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, वाद एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश डडार, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।