Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abu Dhabi T10 Final: डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीसरी बार बनीं चैंपियन, फाइनल मैच में Faf Du Plessis की टीम को पटका

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 10:48 AM (IST)

    डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को आठ विकेट से हराकर Abu Dhabhi T10 League Final मैच जीता। 105 रन के टारगेट को डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने 6.5 ओवर में हासिल किया। इस तरह डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इतिहास रचा। वह अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब तीसरी बार जीतने वाली पहली टीम बनीं। इससे पहले 2021 और 2022 में टीम ने खिताब जीता था।

    Hero Image
    डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने जीता Abu Dhabi T10 League Final मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा। ये हाफ सेंचुरी उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल मैच में बनाया।बता दें कि Abu Dhabi T10 League के फाइनल मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने मोरीसविले सैंप आर्मी को आठ विकेट से मात दी। ग्लैडिएटर्स ने सिर्फ 6.5 ओवर में आठ विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें सभी चार बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मोरीसविले सैंप आर्मी को हराकर इतिहास रचा। अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब डेक्करन ग्लेडिएटर्स ने तीसरी बार जीता। इससे पहले 2021 और 2022 में टीम ने खिताब जीता था। डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है।

    डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने जीता Abu Dhabi T10 League Final मैच

    दरअसल, अबू धाबी टी10 लीग फाइनल मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मोरीसविले सैंप आर्मी की टीम ने 104 रन बनाए। टीम की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। सबसे पहले महेश थीक्षाना ने शरजील खान का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई।

    चरिथ असलंका ने 13 रन बनाए और वह रन आउट हो गए। एंड्रिस गूस ने नौ गेंदों में 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल  रहे। आठवें ओवर में ग्लीसन ने डु प्लेसिस और जैक टेलर को आउट कर दोहरा झटका दिया।

    यह भी पढ़ें: RCB ने सच में चुना 'हीरा'... 15 गेंद पर फिफ्टी ठोककर Liam Livingstone ने मचाई तबाही, टीम को जीत दिलाई

    Tom Kohler Cadmore ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

    इसके जवाब में डेक्कर ग्लेडिएटर्स की तरफ से कोहलर-कैडमोर ने मुस्ताफा के खिलाफ लगातार चार चौके लगाकर रन चेजज की धुआंधार शुरुआत की। दूसरे ओवर में पूरन ने पारी का पहला छक्का लगाया। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर वसीम को निशाना बनाया और उन्हें दो छक्के और एक चौका लगाया।

    फिर इसुरु उदाना ने चौथे ओवर में पूरन का विकेट लेकर शुरुआती साझेदारी तोड़ी। कप्तान पूरन ने इस दौरान 10 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली। रिले रोसौ के बल्ले से 12 रन निकले और जोस बटलर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह डेक्कर ग्लेडिएटर्स ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें: Sherfane Rutherford ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, टी10 लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले बने पहले बल्‍लेबाज- Video

    comedy show banner
    comedy show banner