Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB ने सच में चुना 'हीरा'... 15 गेंद पर फिफ्टी ठोककर Liam Livingstone ने मचाई तबाही, टीम को जीत दिलाई

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 07:28 PM (IST)

    आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ में खरीदा। अब लियाम लिविंगस्टोन ने अबुधाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए तूफानी पारी खेली। लिविंगस्टोन ने 15 गेंद पर 50 रन ठोके। इस पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। लिविंगस्टोन की इस पारी के दमपर टीम को जीत हासिल की।

    Hero Image
    लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंद पर जड़ी फिफ्टी। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने अबुधाबी टी10 लीग में 15 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 8.75 करोड़ रुपये में साइन किए जाने के एक दिन बाद आई है। लिविंगस्टोन के नाबाद 50 रन की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने दिल्ली बुल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोटक बल्लेबाज ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए और टाइगर्स को बुल्स को हराने में मदद की। टाइगर्स ने दो गेंद शेष रहते 123 रनों के लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स विंस ने बुल्स के लिए 15 गेंद में 27 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे। लिविंगस्टोन तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम का स्कोर 65/2 रन था।

    हार्ड-हिटिंग करते हैं बल्लेबाजी

    लिविंगस्टोन अपनी हार्ड-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। लिविंगस्टोन ने आईपीएल में 162.45 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाकर कैश-रिच लीग में भी अपनी साख साबित की है। उन्होंने आईपीएल में छह अर्द्धशतक बनाए हैं और अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

    लिविंगस्टन हैं टी20 विशेषज्ञ

    वह बिग बैश, SA20 और आईपीएल जैसी लीग में भाग लेकर आधुनिक समय के टी20 विशेषज्ञ रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2022 में PBKS ने 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था। उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 182.08 की स्ट्राइक-रेट से 437 रन बनाए थे। इसके बावजूद भी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

    RCB ने आईपीएल में खरीदे खिलाड़ी

    लियाम लिविंगस्‍टन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 8.75 करोड़), फिल सॉल्‍ट (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11.50 करोड़), जितेश शर्मा (बेस प्राइस - 1 करोड़, बिके- 11 करोड़), जोश हेजलवुड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़), रस‍िख सलाम डार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 6 करोड़), सुयश शर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 2.6 करोड़)। क्रृणाल पांड्या (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.75 करोड़), भुवनेश्‍वर कुमार (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10.75 करोड़), स्विप्‍निल सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 50 लाख), टिम डेविड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 1.50 करोड़), नुवान तुषारा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 1.60 करोड़), मनोज भंडागे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), जैकब बेथेल (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 2.6 करोड़), देवदत्‍त पडिक्‍कल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), स्‍वस्तिक चिकारा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), लुंगी एनगिडी (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 1 करोड़), अभिनंदन सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मोहित राठी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    यह भी पढ़ें- RCB Team for IPL 2025: बेंगलुरु ने 119.25 करोड़ खर्च करके 22 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    comedy show banner
    comedy show banner