Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    County Championship: युजवेंद्र चहल और खलील अहमद विकेट के लिए तरसे, तिलक वर्मा ने बड़ी पारी की बांधी उम्‍मीदें

    काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़‍ियों का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक शानदार नहीं रहा। युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन विकेट नहीं ले सके। वहीं तिलक वर्मा ने क्रीज पर पैर जमा लिए हैं और उनसे हैंपशायर को बड़ी पारी की उम्‍मीद है। याद हो कि तिलक वर्मा ने काउंटी डेब्‍यू में शतक जड़ा था। वैसे ईशान‍ किशन को अपनी बारी का इंतजार है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    युजवेंद्र चहल ने 42 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं ले सके

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेटर्स का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक दमदार नहीं रहा। नॉर्थेंप्‍टनशायर के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल और एसेक्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे खलील अहमद विकेट को तरसे।

    वहीं, हैंपशायर के लिए खेल रहे तिलक वर्मा ने क्रीज पर पैर जमाए और अब उनसे बड़ी पारी की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे ईशान किशन को अपनी बल्‍लेबाजी का इंतजार है। चलिए भारतीय क्रिकेटर्स जिन काउंटी टीमों का हिस्‍सा हैं, उनके संक्षिप्‍त स्‍कोर पर नजर डाल लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसेक्‍स बनाम यॉर्कशायर

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का गेंद से प्रदर्शन खराब रहा। 27 साल के तेज गेंदबाज ने यॉर्कशायर के खिलाफ 9 ओवर में 40 रन खर्च किए और कोई सफलता हासिल नहीं की।

    एसेक्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 368 रन बनाए जबकि यॉर्कशायर ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 143/3 का स्‍कोर बनाया। यॉर्कशायर की टीम अभी एसेक्‍स के स्‍कोर से 225 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट बचे हैं।

    यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड में तिलक वर्मा का ब्‍लॉकबस्‍टर शो, डेब्‍यू मैच में उगली आग; जड़ दिया तूफानी शतक

    केंट बनाम नॉर्थेंप्‍टनशायर

    अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नॉर्थेंप्‍टनशायर के लिए गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद लचर रहा। काउंटी क्रिकेट में लगातार तीसरा सीजन खेल रहे चहल ने केंट के खिलाफ 42 ओवर डाले, जिसमें 129 रन खर्च किए और कोई सफलता हासिल नहीं की।

    बता दें कि केंट ने अपनी पारी 566/8 के स्‍कोर पर घोषित की। नॉर्थेंप्‍टनशायर ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 36 ओवर में 140/1 का स्‍कोर बनाया। नॉर्थेंप्‍टनशायर की टीम अभी केंट के स्‍कोर से 426 रन पीछे हैं जबकि उसके 9 विकेट बचे हैं।

    वॉरसेस्‍टरशायर बनाम हैंपशायर

    वॉरसेस्‍टरशायर ने अपनी पारी 679/7 के स्‍कोर पर घोषित की। इसके जवाब में हैंपशायर ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 68/3 का स्कोर बनाया। हैंपशायर अभी वॉरसेस्‍टरशायर के स्‍कोर से 611 रन पीछे हैं जबकि उसके सात विकेट बचे हैं।

    तिलक वर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। हैंपशायर के कप्‍तान बेन ब्राउन उनका साथ निभा रहे हैं। हैंपशायर और भारतीय फैंस को तिलक वर्मा से बड़ी पारी की उम्‍मीद हैं।

    समरसेट बनाम नॉटिंघमशायर

    विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को अपनी बल्‍लेबाजी का इंतजार है। बता दें कि समरसेट की पारी 379 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने स्‍टंप्‍स तक 214/3 का स्‍कोर बनाया। नॉटिंघमशायर की टीम अभी समरसेट के स्‍कोर से 165 रन पीछे हैं और उसके सात विकेट बचे हैं।

    यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड तोड़ 820 रन! 180 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा; इस टीम ने किया ऐतिहासिक कारनामा