Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड में तिलक वर्मा का ब्‍लॉकबस्‍टर शो, डेब्‍यू मैच में उगली आग; जड़ दिया तूफानी शतक

    भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्‍ट सीरीज में भारतीय बल्‍लेबाज बल्‍ले से धूम मचा रहे हैं। लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम 5 शतक लगा चुकी है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्‍यू मैच में शतक लगाया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image

    तिलक वर्मा ने लगाया शतक। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड में खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज में भारतीय बल्‍लेबाज बल्‍ले से धूम मचा रहे हैं। लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम 5 शतक लगा चुकी है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने 2 और केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, कप्‍तान शुभमन गिल ने 1-1 सेंचुरी लगाई। इस सब के बीच भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्‍यू मैच में यादगार शतक लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय तक टिके ट्रंप

    हैम्पशायर की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा एसेक्स के खिलाफ पहले दिन 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्‍होंने दूसरे दिन अपना छठा प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। हालांकि, शतक लगाने के तुरंत बाद ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने साइमन हार्मर की गेंद पर उनका कैच लपक लिया। तिलक वर्मा ने यह दिखा दिया कि वह सिर्फ बड़े शॉट लगाने वाले नौसिखिए नहीं हैं, बल्कि वह क्रीज पर टिक कर बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: गिल, राहुल, सिराज और ठाकुर अंपायर से हुए नाराज, कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई, जानिए मामला

    241 गेंदों का सामना किया

    उन्‍होंने मुकाबले में 241 गेंदों का सामना किया और हैम्पशायर को एसेक्स के पहली पारी के 296 रनों के जवाब में संतुलित जवाब देने में मदद की। तिलक ने भारत के लिए चार वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा हैं। उन्होंने केवल 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह हैम्पशायर के लिए चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलेंगे।

    अच्‍छा टेस्‍ट बल्‍लेबाज हूं

    हैम्पशायर क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर तिलक ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है। मैं इस अवसर का इंतजार कर रहा था। मैं टी20 इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर हूं और हर कोई सोचता है कि मैं टी20 विशेषज्ञ हूं। लेकिन लंबे समय से मैं कह रहा हूं कि मैं एक अच्छा टेस्ट बल्लेबाज भी हूं। मुझे शरीर के करीब खेलना पसंद है और चुनौती का आनंद लेना पसंद है।"

    ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने Virat Kohli के अचानक टेस्‍ट संन्‍यास लेने पर फोड़ा बम, कहा- मुझे पता है...