सौरव गांगुली ने Virat Kohli के अचानक टेस्ट संन्यास लेने पर फोड़ा बम, कहा- मुझे पता है...
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। गांगुली ने पुष्टि कर दी कि यह फैसला पूरी तरह कोहली का अपना है। याद दिला दें कि कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया के जरिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। गांगुली ने कहा कि कोहली ने बिना किसी बाहरी दबाव के संन्यास लेने का फैसला किया।

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने पुष्टि की है कि संन्यास का फैसला कोहली का निजी है।
याद दिला दें कि कोहली ने 12 मई को टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। कोहली ने बीसीसीआई को चार दिन पहले ही संन्यास की जानकारी दे दी थी। बोर्ड ने कोशिश की थी कि कोहली अपने संन्यास के फैसले से यू-टर्न ले लें।
बाहरी दबाव नहीं: गांगुली
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहते हुए कोहली के साथ करीब से काम किया था। गांगुली ने जोर दिया कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने स्वतंत्र होकर संन्यास का फैसला लिया और इसमें बाहर से दबाव नहीं था।
याद हो कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लिया था। तब तक उम्मीद यही थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन अचानक हालात बदले और पूर्व कप्तान ने संन्यास की घोषणा कर दी।
मैं कहूंगा कि यह बिलकुल अप्रासंगिक है। मेरी शर्त, किसी और की शर्त। एक खिलाड़ी के रूप में आप समझते हैं। एक खिलाड़ी होने के नाते हर कोई समझता है कि वो इस पल कहां खड़ा है। विराट को देखिए। सभी ने कहा कि क्यों? मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट में पिछले पांच साल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उसके जैसे चैंपियन खुद को ढूंढ लेते हैं। मैं तो गारंटी देता हूं कि अगर वो इंग्लैंड दौरे पर जाते तो जरूर रन बनाते। मगर उन्हें एहसास था कि जाने का समय आ गया है।
सौरव गांगुली
हर चीज का अंत होता है। हम में से कई लोग कोहली के संन्यास पर हैरान हुए थे। वो सिर्फ 36 साल के हैं। वो फिट हैं। वो फिलहाल आईपीएल और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। अब वैसा कभी नहीं होगा। आपको किसी दिन खेल से विदा लेना होगी। मुझे जब लगा कि जाने का समय आ गया है तो मैंने फैसला ले लिया।
सौरव गांगुली
गांगुली ने ऐसे लिया था संन्यास
याद दिला दें कि सौरव गांगुली ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी। वो एक साल से ज्यादा समय में वनडे टीम से बाहर हुए थे और टी20 टीम का वो हिस्सा नहीं थे। 2006-07 में गांगुली ने किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा वनडे रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया कि टीम ने युवाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।