Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ODI World Cup 2027: विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे विश्‍वकप, सौरव गांगुली ने बताई सच्‍चाई

    सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 तक फिट रहकर भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जाएगा और वह खेल से दूर हो जाएंगे। 

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 22 Jun 2025 06:51 PM (IST)
    Hero Image

    वनडे में टेस्‍ट कप्‍तान हैं रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 तक फिट रहकर भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जाएगा और वह खेल से दूर हो जाएंगे। हाल ही में दोनों ही प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में 2027 में होगा, तब कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे। उस समय तक भारत को नौ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में 27 वनडे खेलने हैं यानी साल में बमुश्किल 15 मैच। गांगुली ने कहा कि साल में सिर्फ 15 मैच। यह आसान नहीं होगा। कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने के बाद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी।

    अपने खेल को बखूबी समझते हैं

    अपने खेलने के दिनों में शानदार वनडे बल्लेबाज रहे गांगुली से जब पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि मैं कोई सलाह नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं। वे ही फैसला लेंगे। गांगुली ने कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा। हालांकि इन दोनों के दिग्गजों के संन्यास के बाद वह भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं।

    विकल्प तलाशने में समय लगेगा

    उन्होंने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं। विराट शानदार खिलाड़ी है। उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा। लेकिन मैं हैरान नहीं हूं। युवराज सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वह विशेष खिलाड़ी था जो सफेद गेंद के प्रारूप में चमका लेकिन उसे पारंपरिक प्रारूप में अपना हुनर दिखाने के मौके नहीं मिले।

    ये भी पढ़ें: क्‍या राजनीति में होगी सौरव गांगुली की एंट्री, 2026 चुनाव से पहले दादा ने किया बड़ा खुलासा