Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या राजनीति में होगी सौरव गांगुली की एंट्री, 2026 चुनाव से पहले दादा ने किया बड़ा खुलासा

    सौरव गांगुली ने राजनीति में एंट्री से मना कर दिया है। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा कि भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें इनकार नहीं है। गांगुली 2018-19 और 2022-24 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक रहे। क्या वह भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैने इसके बारे में सोचा नहीं, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में रहा हूं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 22 Jun 2025 06:16 PM (IST)
    Hero Image

    सौरव गांगुली ने राजनीति पर बात की। इमेज- पीटीआई

    कोलकाता, प्रेट्र: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान ने साफ कर दिया है कि क्‍या राजनीति में आने वाले हैं। गांगुली ने राजनीति में प्रवेश से इनकार किया, लेकिन कहा कि भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें इनकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में 53 साल के होने जा रहे गांगुली 2018-19 और 2022-24 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक रहे। क्या वह भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैने इसके बारे में सोचा नहीं, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में रहा हूं।

    मुझे इससे ऐतराज नहीं है

    उन्होंने कहा कि मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया। उनसे जब कहा गया कि वह भारत का कोच बनकर और भी योगदान दे सकते थे, तो गांगुली ने कहा कि देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैं 50 (53) साल का ही हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे इससे ऐतराज नहीं है। देखते हैं।

    अच्छा कर रहा है गौतम

    गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने लय पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि गौतम अच्छाIND vs ENG 1st Test Day 3 Live Score: पहले सेशन में रहा बराबरी का खेल, भारत को मिले दो विकेट, इंग्लैंड ने बनाए 118 रन कर रहा है। शुरूआत धीमी रही जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने लय पकड़ ली। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बड़ी होगी।

    गंभीर कितने कुशल रणनीतिकार हैं, यह पूछने पर उन्होंने गंभीर के जुनून और बेलागपन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस भूमिका में मैने उसे बहुत करीब से नहीं देखा है लेकिन मैने उसका जुनून देखा है। मैने उसकी रणनीतियों को करीब से नहीं देखा, क्योंकि उसके कोच रहते मैने उसके साथ काम नहीं किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Day 3 Live Score: पहले सेशन में रहा बराबरी का खेल, भारत को मिले दो विकेट, इंग्लैंड ने बनाए 118 रन