IND vs ENG 1st Test Day 5 Highlights: गिल का कप्तानी डेब्यू फीका, इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में हासिल की जीत
IND vs ENG 1st Test Highlights: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में पांच शतक जमाए जो रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक टेस्ट मैच में पांच शतक नहीं बनाए थे। ये भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निराश किया और नतीजा ये रहा कि जीत की दावेदार मानी जा रही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
-1750787083283.webp)
पहले टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन डकेट के शतक और जैक क्रॉली के बाद जो रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट मिला था जो उसने आखिरी दिन पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
डकेट ने 170 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली। वहीं क्रॉली ने 126 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 65 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की जिसने इंग्लैंड की जीत तय कर दी थी। बीच में भारतीय गेंदबाजों ने विकेट जरूर निकाले, लेकिन रूट ने उनकी मेहनत पर पानी फेरते हुए टीम को जीत दिलाई। रूट ने नाबाद 53 रन बनाए।
भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के 147, ऋषभ पंत के 134 और यशस्वी जायसवाल के 101 रनों के दम पर 471 रनों का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने ओली पोप के 106 और हैरी ब्रूक के 99 रनों की बदौलत भारत को अच्छा जवाब देते हुए 465 रन बनाए।
टीम इंडिया दूसरी पारी में छह रनों की बढ़त के साथ उतरी। उसने केएल राहुल के 137 और पंत के 118 रनों के बूते 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने जीता मैच
इंग्लैंड ने मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया है। जेमी स्मिथ ने छक्का मार टीम को जीत दिलाई। 82 ओवरों में पांच विकेट खोकर इंग्लैंड ने ये टारगेट अपने नाम कर लिया।
IND vs ENG Live Score: जो रूट का अर्धशतक
जो रूट का अर्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने चौका मार अपने 50 रन पूरे किए। यहां से इंग्लैंड जीत से 16 रन की दूरी पर है।
IND vs ENG Live Score: जो रूट अर्धशतक के करीब
जो रूट अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह भारत के लिए परेशानी बन गए हैं और इंग्लैंड को जीत के करीब ले जा रहे हैं।
IND vs ENG: भारत के लिए राह मुश्किल
भारत के लिए अब वापसी की राह मुश्किल होती दिख रही है। इंग्लैंड को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है और विकेट पर जो रूट ने पैर जमा लिए हैं। जेमी स्मिथ भी सेट होते दिख रहे हैं।
IND vs ENG Live Score:जो रूट के विकेट की दरकार
स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड की सारी उम्मीदें जो रूट पर हैं और भारत को उनके विकेट की दरकार है। उनके साथ जेमी स्मिथ विकेट पर टिके हुए हैं।
IND vs ENG Live Score: स्टोक्स आउट
68वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने स्टोक्स को पवेलिन भेज दिया। इसी के साथ इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया। स्टोक्स ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा औऱ गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गिल के हाथों में चली गई।
स्टोक्स- 33 रन, 51 गेंद 4x4
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 300 पार
इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार चला गया है और उसने अब जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। बेन स्टोक्स और जो रूट विकेट पर हैं और इंग्लैंड को धीरे-धीरे जीत के करीब ले जा रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: भारत ने गंवाया मौका
66वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स को एक जीवनदान मिल गया। जडेजा की गेंद पर स्टोक्स ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर हवा में गई। पंत ने गेंद को देखा ही नहीं और राहुल जब तक पहुंचते तब तक गेंद जमीन को छू चुकी थी। ये सुनहरा मौका भारत ने गंवा दिया।
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम के गंवाए सभी रिव्यू
रवींद्र जडेजा की गेंद जो रूट के पैड पर लगी और भारत ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। भारत ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया। इसी के साथ भारत ने अपने सभी रिव्यू गंवा दिए।
IND vs ENG Live Score: तीसरा सेशन शुरू
तीसरा सेशन शुरू हो चुका है। भारत की जीत के लिए सात विकेट चाहिए तो वहीं इंग्लैंड को 102 रन चाहिए।
IND vs ENG Live Score: बारिश ने रोका मैच, टी का एलान
बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया है और इसी कारण समय से पहले दूसरे सेशन की समाप्ति का एलान कर दिया है। जो रूट 14 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: ब्रूक आउट
डकेट के बाद अगली ही गेंद पर ठाकुर ने हैरी ब्रूक को आउट कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट खो दिया। ठाकुर हैट्रिक पर हैं
IND vs ENG Live Score: बेन डकेट आउट
आखिरकार बेन डकेट आउट हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका कैच लपका।
बेन डकेट- 149 रन, 170 गेंद 21x4 1x6
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 250 पार
इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है और उसने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। टीम इंडिया के लिए ये मुसीबत बनती है जा रही है। उसे जल्दी से जल्दी विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में लाना होगा।
IND vs ENG Live Score: डकेट बने बड़ी परेशानी
भारत ने क्रॉली और पोप को आउट कर थोड़ी राहत की सांस ली लेकिन डकेट अभी तक विकेट पर हैं और भारत की सबसे बड़ी मुश्किल बने हुए हैं। जो रूट भी अपने पैर जमाते हुए दिख रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
45वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से भारत की वापसी की उम्मीद जगी है।
ओली पोप- 8 रन, 8 गेंद 2x4
IND vs ENG Live Score: भारत को मिला पहला विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली को आउट कर दिया। स्लिप में उनका कैच केएल राहुल ने लपका और इसी के साथ डकेट-क्रॉली की 188 रनों की साझेदारी भी टूट गई।
जैक क्रॉली- 65 रन, 126 गेंद 7x4
IND vs ENG Live Score: बारिश रुकी, मैच शुरू
लीड्स में बारिश रुक गई है और खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं। मैच शुरू हो चुका है। भारत को विकेट की सख्त जरूरत है।
IND vs ENG Live Score: बारिश ने डाला खलल
बारिश ने इस मैच में खलल डाल दिया है और इससे भारत को एक तरह से राहत मिलेगी। ये ब्रेक भारत के लिए वापसी वाला साबित हो सकता है और अगर बारिश ज्यादा हो जाती है तो फिर मैच ड्रॉ भी हो सकता है। भारत इस सम जीत की स्थिति में नहीं दिख रहा है तो वह दुआ करेगा कि बारिश जारी रहे।
IND vs ENG Live Score: डकेट का शतक
डकेट ने चौका मारते हुए अपना शतक पूरा किया है और इसी के साथ उन्होंने वो काम किया है जो 15 साल से नहीं हुआ। जियोस्टार पर कमेंट्री में बताया गया कि बीते 15 साल से इंग्लैंड के किसी ओपनर ने चौथी पारी में शतक नहीं जमाया था। इस सूखे को डकेट ने खत्म किया है।
IND vs ENG Live Score: क्रॉली का अर्धशतक, इंग्लैंड 150 पार
भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। क्रॉली ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है और इंग्लैंड की टीम का स्कोर भी 150 के पार पहुंच गया है। भारत को अभी भी पहला विकेट चाहिए। अगर टीम इंडिया को जल्दी विकेट नहीं मिला तो मैच उसकी गिरफ्त से बाहर चला जाएगा।
IND vs ENG Live Score: भारत हुए बेबस
डकेट और क्रॉली ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं और भारतीय गेंदबाज उनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। अभी तक भारत को पहली सफलता का इंतजार है। टीम इंडिया को अगर सफलता नहीं मिली तो मैच उसके हाथ से निकल जाएगा।
IND vs ENG Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो गया है। इस सेशन में भारत को विकेट की सख्त जरूत है नहीं तो जीत उससे दूर हो जाएगी।
IND vs ENG Live Score: पहला सेशन खत्म
पहला सेशन खत्म हो गया है जो पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इस सेशन में इंग्लैंड ने 96 रन बटोरे और एक भी विकेट नहीं खोया। भारत के लिए निराशाजनक बात है। इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 117 रन हो गया है और ये भारत के लिए परेशानी वाली बात है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार हो गया है और इसी के साथ मेजबान टीम की स्थिति मजबूत हो गई है और भारत को परेशानी में डाल दिया है।
IND vs ENG Live Score: डकेट का अर्धशतक पूरा
डकेट का अर्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने इसके लिए 66 गेंदों का सामना किया। भारत को विकेट की तलाश है लेकिन डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने उसके लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार
इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार चल गया है। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली भारत के लिए परेशानी बनते दिख रहे हैं। भारत को जल्दी इस साझेदारी को तोड़ना होगा।
IND vs ENG Live Score: भारत को विकेट की दरकार
क्रॉली और डकेट की साझेदारी 50 के पार जाती दिख रही है और ये भारत के लिए अच्छी बात नहीं होगी। अगर इन दोनों को जल्दी पवेलियन नहीं भेजा गया तो टीम इंडिया को परेशानी खड़ी हो सकती है।
IND vs ENG Live Score: दिन का खेल शुरू
दिन का खेल शुरू हो चुका है। जैक क्रॉली और बेन डकेट के ऊपर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है। भारत की कोशिश शुरुआती सफलता हासिल करने की है।
IND vs ENG Live Score: खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आज काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का सोमवार देर रात को निधन हो गया था और उनको श्रृद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी है।
IND vs ENG Live Score: भारत के लिए रूट और ब्रूक अहम विकेट
भारत के लिए इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट और हैरी ब्रूक का विकेट काफी अहम है। पहली पारी में रूट तो फेल रहे थे, लेकिन ब्रूक ने जरूर शानदार पारी खेली थी। हालांकि, वह एक रन से शतक से चूक गए थे।
IND vs ENG Live Score: बुमराह बनाम इंग्लैंड
भारत को अगर इंग्लैंड को ढेर करना है तो जसप्रीत बुमराह को अपना रंग दिखाना होगा। भारत को जिताने के लिए बुमराह को विकेट निकालने होंगे। इंग्लैंड की टीम भी जानती है कि बुमराह को खेलना मुश्किल होगा और उनसे बचना होगा।
IND vs ENG Live Score: आखिरी दिन मचेगा घमासान
हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। इस दिन दोनों ही टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत को पूरे 10 विकेट चाहिए। इंग्लैंड की टीम बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ अपनी पारी का आगाज करेगी।
IND vs ENG Live Score: चौथे दिन का खेल खत्म
चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। अभी उसे जीतने के लिए 350 रन और चाहिए। पांचवें दिन इंग्लैंड के लिए ये रन बनाना आसान नहीं होंगे। वहीं भारत के लिए भी इंग्लैंड के 10 विकेट निकालने आसान नहीं होंगे। इंग्लैंड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से जीत की कोशिश करेगी और भारत 10 विकेट लेने की। पांचवें दिन रोमांच की कमी नहीं होने वाली है।
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ढेर
शोएब बशीर ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय पारी को 364 रनों पर ही ढेर कर दिया है। भारत को पहले पहली पारी के आधार पर छह रनों की बढ़त मिली थी इसलिए इंग्लैंड को अब जीतने के लिए 371 रन बनाने होंगे।
IND vs ENG Live Score: भारत को नौंवा विकेट गिरा
टंग ने भारत को एक और झटका दिया है। उन्होंने बुमराह को आउट कर भारत को नौवां विकेट गिरा दिया है। भारतीय टीम अचानक से बैकफुट पर पहुंच गई है क्योंकि टंग ने चार गेंदों पर तीन विकेट चटका दिए हैं।
IND vs ENG Live Score: सिराज भी आउट
टंग ने भारत को एक और झटका दे दिया है। उन्होंने सिराज को पवेलियन की राह दिखाई है। वह खाता तक नहीं खोल पाए टंग अब हैट्रिक पर हैं।
IND vs ENG Live Score: शार्दुल ठाकुर आउट
भारत का छठा विकेट गिर गया है। शार्दुल ठाकुर आउट हो गए हैंं। जोश टंग ने उन्हें पहली स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया।
IND vs ENG: नायर भी लौटे पवेलियन
करुण नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे। उनको क्रिस वोक्स ने अपनी ही गेंद पर आउट कर दिया। इसी के साथ भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया।
करुण नायर- 20 रन, 54 गेंद 3x4
IND vs ENG Live Score: केएल राहुल लौटे पवेलियन
केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। उनको कार्स ने आउट किया। 85वें ओवर की तीसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा। कार्स की गेंद राहुलके बल्ले का किनारा लेकर स्टम्प पर जा लगी और राहुल आउट हो गए।
केएल राहुल- 137 रन, 247 गेंद 18x4
IND vs ENG Live Score: भारत मजबूत स्थिति में
राहुल और नायर ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है और इंग्लैंड को विकेट नहीं लेने दिया है। टीम इंडिया विशाल बढ़त की ओर है।
IND vs ENG Live Score: तीसरा सेशन शुरू
तीसरा सेशन शुरू हो चुका है। राहुल और नायर क्रीज पर हैं और दोनों पर भारत की बढ़त को और मजबूत करने की जिम्मेदारी है। सभी की नजरें नायर पर हैं जो आठ साल वापसी करने के बाद पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। इस पारी में उन्होंने खाता खोल लिया है और अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
IND vs ENG: दूसरा सेशन खत्म
दूसरा सेशन खत्म हो गया है। पंत और राहुल के शतकों के दम पर भारत ने ये सेशन अपने नाम किया। इस सेशन में भारत ने 145 रन जोड़े और एक ही विकेट खोया। राहुल 120 रन बनाकर नाबाद हैं। करुण नायर चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: पंत लौटे पवेलियन
पंत की पारी का अंत हो गया है। 72वें ओवर की चौथी गेदं पर बशीर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पत कैच आउट हो गए। इसी के साथ भारत का चौथा विकेट गिर गया।
ऋषभ पंत- 118 रन, 140 गेंद 15x4 3x6
IND vs ENG Live Score: पंत का ऐतिहासिक शतक
पंत ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनका ऐतिहासिक शतक है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
IND vs ENG Live Score: केएल राहुल ने जड़ा शतक
केएल राहुल ने 62वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उनके इस शतक पर टीम काफी खुश दिखी और ड्रेसिंग रूम में सभी ने खड़े होकर उनका शुक्रिया अदा किया। राहुल से दूसरी पारी में इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी जो उन्होंने की है।
IND vs ENG Live Score: पंत हुए आक्रामक
अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत आक्रामक हो गए हैं। उन्होंन शोएब बशीर पर चौका मारा और फिर दो छक्के भी जड़ दिए। अर्धशतक पूरा करने तक वह आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही 50 का आंकड़ा पार किया वैसे ही पुराने रंग में लौट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम दबाव में दिख रही है।
IND vs ENG Live Score: पंत का अर्धशतक
पंत ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया है। इस बार उन्होंने अपने अंदाज से उलट बल्लेबाजी की और विकेट पर पैर जमाने पर फोकस किया। उन्होंने 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। चौका मार पंत ने अपने 50 रन पूरे किए।
IND vs ENG Live Score: दूसरा सेशन शुरू
चौथे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। भारत के लिए जरूरी है कि पंत और राहुल विकेट पर टिके रहें और टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाएं।
IND vs ENG Live Score: पंत ने दिखाया अनोखा रूप
पहले सेशन में पंत ने आराम से बल्लेबाजी की। जब वह अपनी राह भटकते दिखे तो खुद से बातचीत करते हुए नजर आए। पंत का खुद से बातचीत करने का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।
DK translates what Rishabh Pant was saying! 🤓🔊 pic.twitter.com/ofGWM4OfOp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 23, 2025
IND vs ENG Live Score: पहला सेशन खत्म
पहला सेशन खत्म हो गया है। भारत ने इसमें एक अहम विकेट खोया जो कार्स ने गिल को आउट कर लिया। इसके बाद पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था क्योंकि हवा ने परेशानी खड़ी कर दी थी। पंत और राहुल ने धैर्य दिखाया और भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। भारत ने पहले सेशन में 62 रन बनाए हैं।
IND vs ENG Live Score: राहुल और पंत ने जमाए पैर
गिल का विकेट गिरने के बाद जरूरी था कि भारतीय बल्लेबाजी आराम से खेलें और विकेट न गंवाएं। पंत और राहुल ने वही काम किया है और दोनों संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: हेडिंग्ले की पिच हुई मुश्किल
हेडिंग्ले की पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल दिख रहा है। पिच से गेंद को मूवमेंट मिल रही है और गेंद कब कांटा बदले ये समझना मुश्किल हो रहा है। साथ ही पिच पर अनइवन उछाल भी है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने बनाया दबाव
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया है और रनों पर अंकुश लगाए रखा है। राहुल और पंत भी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए। टीम इंडिया का स्कोर भी 100 के पार चला गया है।
IND vs ENG Live Score: गिल लौटे पवेलियन
25वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्स ने गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद अचानक से अंदर आई और उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टम्प पर में जा लगी।
शुभमन गिल- 8 रन, 16 गेंद 1x4
IND vs ENG Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। गिल और राहुल मैदान पर हैं और भारत की उम्मीदों का भार अपने सिर पर लिए हुए हैं।
IND vs ENG Live Score: स्टोक्स से बचना होगा
भारत के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में सबसे बड़ी चुनौती बेन स्टोक्स की है। पहली पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और भारत को 500 के पार जाने से रोका था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को स्टोक्स से संभल कर रहना होगा।
IND vs ENG Live Score: मौसम पर भी रहेंगी नजरें
तीसरे दिन बारिश के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा था। आज भी मौसम पर नजरें रहेंगी। मौसम आज भी खेल बिगाड़ सकता है। इंग्लैंड में मौसम पल-पल करवट बदलता है। देखना होगा कि आज ये क्या खेल खेलता है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड कर सकता है पलटवार
जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाज बड़ी बढ़त लेना चाहेंगे तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश टीम इंडिया को सस्ते में ढेर करने की होगी। स्टोक्स इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
IND vs ENG Live Score: केएल राहुल और गिल पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत को मजबूत बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाजी केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की है। गिल ने पहली पारी में शतक जमाया था। एक बार फिर उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है।
IND vs ENG Live Score: अहम होगा चौथा दिन
हेडिंग्ले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और भारत की नजरें विशाल बढ़त हासिल करने पर हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल तीसरे दिन नाबाद लौटे थे और उनकी कोशिश आज विकेट पर पैर जमा बड़ी पारी खेलने की होगी।
IND vs ENG Live Score: दिन का खेल खत्म
बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अभी तक दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। उसके पास 96 रनों की बढ़त है। केएल राहुल 47 और शुभमम गिल छह रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG Live Score: बारिश के कारण रुका मैच
बारिश के कारण मैच रुक गया है। अंपायरों ने मैदान पर कवर्स बुला लिए हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट गए हैं। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है।
भारत का गिरा दूसरा विकेट
भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में भी साई को अपना शिकार बनाया।
IND vs ENG Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है। राहुल के साथ साई सुदर्शन का अच्छा साथ मिला है और दोनों अब विकेट पर पैर जमाते हुए दिख रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन
भारत को पहला झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें बायर्डन कार्स ने अपना शिकार बनाया। कार्स की शानदार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में जा समाई।
यशस्वी जायसवाल- 4 रन, 11 गेंद 1x4
IND vs ENG Live Score: भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया छह रनों की बढ़त के साथ उतरी है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल मैदान पर हैं। दोनों ने पहली पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और दूसरी पारी में भी इनसे यही उम्मीद होगी।
IND vs ENG Live Score: टंग आउट, इंग्लैंड की पारी खत्म
बुमराह ने टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 465 रनों पर समेट दिया है। भारत दूसरी पारी में छह रनों की बढ़त के साथ उतरेगा। बुमराह ने इस पारी में पांच विकेट लिए।
IND vs ENG Live Score: वोक्स लौटे पवेलियन
बुमराह ने एक बार फिर भारत को राहत दिलाई है। उन्होंने क्रिस वोक्स की पारी का अंत कर दिया है। बुमराह की शानदार गेंद पर वोक्स बोल्ड हो गए।
क्रिस वोक्स- 38 रन, 55 गेंद 3x4 2x6
IND vs ENG Live Score: कार्स का मिला विकेट
क्रिस वोक्स और बार्यडन कार्स की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा दिया है। उन्होंने कार्स को बोल्ड कर दिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी और इसने भारत के बढ़त लेने के सपने पर खतरा पैदा कर दिया था।
IND vs ENG Live Score: हैरी ब्रूक शतक से चूके
तीन जीवनदान मिलने के बाद भी हैरी ब्रूक शतक नहीं बना सके और एक रन पहले आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट गेंद फेंकी और ब्रूक ने पुल किया। गेंद गई सीधा डीप स्क्वायर लेग पर खड़े शार्दुल ठाकुर के पास और उन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
हैरी ब्रूक- 99 रन, 112 गेंद 11x4 2x6
IND vs ENG Live Score: ब्रूक को फिर मिला जीवनदान
हैरी ब्रूक को एक बार फिर जीवनदान मिला है। 85वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने उनका कैच टपका दिया। ये काम बुमराह की गेंद पर हुआ। कल भी बुमराह की गेंद पर ब्रूक को जीवनदान मिला था, लेकिन गेंद नो बॉल हो गई थी। पंत भी उनका कैच छोड़ चुके हैं।
IND vs ENG Live Score: भारत ने ली नई गेंद
भारतीय टीम के पास नई गेंद लेने का विकल्प मौजूद था जो उसने 82वें ओवर में भुना लिया। नई गेंद से पहला ओवर फेंक रहे हैं सिराज। ये इंग्लैंड के लिए परेशानी हो सकती है क्योंकि अब बुमराह और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे।
IND vs ENG Live Score: जेमी स्मिथ हो गए आउट
भारत को छठा विकेट मिल चुका है। प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको अपना शिकार बनाया। साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर बाउंड्री पर ये कैच लपका और इसी के साथ एक अच्छी साझेदारी को तोड़ दिया।
जेमी स्मिथ- 40 (52 गेंद 5x4 1x6
IND vs ENG Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। इस सेशन में भारत की कोशिश हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को जल्दी आउट करने की होगी। इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। अगर ये दोनों और टिके तो भारत को मुश्किल हो जाएगी।
IND vs ENG LIve Score: पहला सेशन खत्म
तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। ये सेशन दोनों टीमों के नाम रहा। भारत ने यहां ओली पोप और बेन स्टोक्स के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किए वहीं इंग्लैंड ने 118 रन जोड़े। इंग्लैंड का स्कोर इस समय पांच विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए हैं।
IND vs ENG: हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान, पूरा किया अर्धशतक
हैरी ब्रूक को एक और जीवनदान मिल गया है। 72वें ओवर में रवींद्र जडेजा की पहली गेंद पर पंत ने उनका केच छोड़ दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रूक ने अपने 50 रन पूरे किए। इंग्लैंड का स्कोर भी 300 के पार चला गया है।
IND vs ENG Live Score: स्टोक्स लौटे पवेलियन
मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने स्टोक्स को पंत के हाथों कैच कराया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांचवां विकेट खो दिया है।
बेन स्टोक्स- 20 रन, 52 गेंद 3x4
IND vs ENG Live Score: गेंदबाजी में एक और बदलाव
शुभमन गिल ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है। बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर लाया गया है।
IND vs ENG Live Score: जडेजा के हाथ में गेंद
भारत ने गेंदबाजी में दिल का पहला बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी सौंपी गई है।
IND vs ENG Live Score: ओली पोप आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को वो सफलता दिला दी है जिसकी उसे सख्त जरूरत थी। उन्होंने ओली पोप को आउट कर दिया है। कृष्णा की गेंद पर पोप कट करने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत के दस्तानों में चली गई।
ओली पोप- 106 रन, 137 गेंद 14x4
IND vs ENG Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा। पोप ने 100 रनों से शुरुआत की है। ब्रूक को अभी खाता खोलना बाकी है।
IND vs ENG Live Score: पिच रिपोर्ट
भारत के पूर्व विकेटकीपर- बल्लेबाज दीपदास गुप्ता ने पिच रिपोर्ट में बताया कि पिच बल्लेबाजों के लिए अभी तक शानदार रही है। थोड़े से रफ बने हैं जिनको जडेजा इस्तेमाल कर सकते हैं। तेज गेंदबाजों को धैर्य रखना होगा क्योंकि पिच में उनके लिए आज ज्यादा कुछ खास नहीं है। अगर ओवरकास्ट होता है तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
IND vs ENG Live Score: बुमराह को सपोर्ट की जरूरत
भारत के लिए अभी तक बुमराह ही असरदार साबित हुए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला है। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा से बुमराह को वो सपोर्ट नहीं मिला है जो उन्हें चाहिए। वहीं फील्डरों से भी उनको साथ नहीं मिला है। भारतीय फील्डरों ने कई तीन कैच टपकाए थे।
IND vs ENG Live Score: बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक पर भी जिम्मेदारी
सिर्फ ओली पोप ही भारत की मुश्किल नहीं हैं। उनके अलावा हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। ये दोनों भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
IND vs ENG Live Score: ओली पोप इंग्लैंड की उम्मीद
ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए शतक जमाया है। वह 100 रन बनाकर लौटे थे। तीसरे दिन उन पर काफी कुछ निर्भर होगा। भारत को उनके विकेट की तलाश है।
IND vs ENG Live Score: बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत के हिस्से अभी तक जो तीन विकेट आए हैं वो जसप्रीत बुमराह ने ही दिलाए हैं। बुमराह ने कल आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक को भी आउट कर दिया था लेकिन वो गेंद नोबॉल निकली। तीसरे दिन बुमराह पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
IND vs ENG Live Score: हेडिंग्ले टेस्ट का तीसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत की नजरें जहां इंग्लैंड को अपने स्कोर से पहले रोकने की हैं तो वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि वह टीम इंडिया के 471 रनों के स्कोर को पार करे।
