Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irani Trophy: Pujara हुए फ्लॉप, करिअप्पा और सौरभ ने बरपाया गेंद से कहर, शेष भारत ने बढ़ाए बड़ी बढ़त की ओर कदम

    By AgencyEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 11:33 PM (IST)

    विद्युत करिअप्पा और सौरभ कुमार के तीन-तीन विकेट की मदद से शेष भारत ने सोमवार को चेतेश्वर पुजारा की अगुआई वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर ईरानी ट्राफी मुकाबले में पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। सौराष्ट्र ने सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 212 रन बनाए हैं।

    Hero Image
    शेष भारत सौराष्ट्र के खिलाफ मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

    राजकोट, प्रेट्र। विद्युत करिअप्पा और सौरभ कुमार के तीन-तीन विकेट की मदद से शेष भारत ने सोमवार को चेतेश्वर पुजारा की अगुआई वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर ईरानी ट्राफी मुकाबले में पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। सौराष्ट्र ने सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 212 रन बनाए हैं और वह शेष भारत से 96 रन पीछे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारा रहे फ्लॉप

    शेष भारत ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 298 रन से आगे बढ़ाई और उसकी टीम इस स्कोर में केवल 10 रन जोड़कर 308 रन पर आउट हो गई। शेष भारत के गेंदबाजों ने सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को भी नहीं टिकने दिया। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कवायद में लगे चेतेश्वर पुजारा ने केवल 29 रन बनाए।

    यह भी पढ़ेंWorld Cup से पहले अफगानिस्तान ने चली चाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी को किया टीम में शामिल; सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    सौराष्ट्र के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

    पुजारा के अलावा समर्थ व्यास (29), प्रेरक मांकड़ (29) और पार्थ भुत (20) ने भी 20 रन की संख्या को छुआ लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सौराष्ट्र यदि 200 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय अर्पित वासवदा को जाता है, जिन्होंने 54 रन की पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान जयदेव उनादकट 17 रन पर खेल रहे थे जबकि युवराज सिंह डोढि़या को अभी अपना खाता खोलना है। शेष भारत की तरफ से करिअप्पा और सौरभ के अलावा शम्स मुलानी ने दो जबकि पुलकित नारंग ने एक विकेट लिया है।