Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL Final: Mitchell Owen की तबाही, होबार्ट हरिकेंस ने खत्‍म किया 14 साल का सूखा; डेविड वॉर्नर की टीम को हराया

    Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने 14 साल का सूखा खत्‍म किया। फाइनल में होबार्ट ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सिडनी ने 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 182 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने मिचेल ओवेन के शतक की मदद से 14.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार जीता खिताब। इमेज- बीबीएल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से मात दी। बेलेरिव ओवल में खेले गए इस निर्णायक मैच में सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने मिचेल ओवेन के तूफानी शतक की बदौलत 14.1 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। होबार्ट हरिकेंस ने 14 साल में पहली बार बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया है। 

    सिडनी की दमदार शुरुआत

    • मुकाबले के बात करें तो सिडनी थंडर की शुरुआत शानदार रही।
    • जेसन सांघा और कप्‍तान डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टन‍रशिप की।
    • 11वें ओवर में वॉर्नर कैच आउट हुए। उन्‍होंने 32 गेंदों पर 48 रन बनाए।
    • अगली ही गेंद पर मैथ्यू गिलकेस गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे।
    • 134 के स्‍कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा।
    • विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने 14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।

    जेसन ने लगाई फिफ्टी

    16वें ओवर में ओवर जेसन सांघा भी बेन को कैच थमा बैठे। उन्‍होंने 42 गेंदों पर 67 रन जड़े। 19वें ओवर में ओलिवर डेविस कैच आउट हुए। डेविस ने 19 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर जॉर्ज गार्टन गोल्‍डन डक का शिकार हुए। आखिरी गेंद पर क्रिस ग्रीन रन आउट हुए। ग्रीन ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। नाथन मैकएंड्रयू 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

    मिचेल ओवन का तूफान आया

    183 रनों के टारगेट को होबार्ट हरिकेंस ने 35 गेंद शेष रहते चेज कर लिया। होबार्ट हरिकेंस के ओपनर मिचेल ओवेन ने तफानी शतक लगाया। उन्‍होंने 39 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी। यह बीसीएल के इतिहास की संयुक्‍त रूप से सबसे तेज सेंचुरी है। ओवेन ने 257.14 की स्‍ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 108 रन कूट दिए । अपनी इस पारी में उन्‍होंने 6 चौके और 11 सिक्‍स ठोके।

    मिचेल ओवेन के अलावा कालेब ज्वेल ने 12 गेंदों पर 13 रन और निखिल चौधरी ने 1 रन की पारी खेली। बेन मैकडरमॉट 12 गेंदों पर 18 रन और विकेटकीपर मैथ्‍यू वेड 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। सिडनी थंडर की ओर से तनवीर संघा ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टॉम एंड्रयूज को 1 सफलता मिली।

    BBL की विनर टीम

    • 2011-12: सिडनी सिक्सर्स
    • 2012-13: ब्रिस्बेन हीट
    • 2013-14: पर्थ स्कॉर्चर्स
    • 2014-15: पर्थ स्कॉर्चर्स
    • 2015-16: सिडनी थंडर
    • 2016-17: पर्थ स्कॉर्चर्स
    • 2017-18: एडिलेड स्ट्राइकर्स
    • 2018-19: मेलबर्न रेनेगेड्स
    • 2019-20: सिडनी सिक्सर्स
    • 2020-21: सिडनी सिक्सर्स
    • 2021-22: पर्थ स्कॉर्चर्स
    • 2022-23 पर्थ स्कॉर्चर्स
    • 2023-24: ब्रिस्बेन हीट
    • 2024-25: होबार्ट हरिकेंस

    ये भी पढ़ें: VIDEO: दो बॉलर्स को बीच मैच में छोड़नी पड़ी बॉलिंग, अंपायर ने दी इस गलती की सजा; BBL में जमकर हुआ ड्रामा