Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दो बॉलर्स को बीच मैच में छोड़नी पड़ी बॉलिंग, अंपायर ने दी इस गलती की सजा; BBL में जमकर हुआ ड्रामा

    बिग बैश लीग में ड्रामा ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। मेलबर्न रेनेगड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच एक मैच में एक ऐसा पल देखा गया जब अंपायर ने गुस्से में एक टीम के दो गेंदबाजों से बॉलिंग छीन ली। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं गेंदबाजों ने ऐसा क्या किया था जो उन्हें ये सजा मिली।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 19 Jan 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    BBL के मैच में जमकर हुआ ड्रामा, अंपायर ने दो बॉलर्स से छीनी बॉलिंग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग में ड्रामा ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। मेलबर्न रेनेगड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच एक मैच में एक ऐसा पल देखा गया, जब अंपायर ने गुस्से में एक टीम के दो गेंदबाजों से बॉलिंग छीन ली। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं गेंदबाजों ने ऐसा क्या किया था, जो उन्हें ये सजा मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL के मैच में जमकर हुआ ड्रामा, अंपायर ने दो बॉलर्स से छीनी बॉलिंग

    दरअसल, बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में इस लीग में हर मैच में एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। मेलबर्न रेनेगड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच ऐसा ही एक मैच देखने को मिला, जिसमें एक ही टीम के दो गेंदबाजों को अंपायर ने सजा दी। दोनों गेंदबाजों के साथ ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि अंपायर के वॉर्निंग देने के बावजूद उन्होंने अपनी गलती दोहराई। गलती ये थी कि वह बार-बार पिच के डेंजर एरिया में दौड़ रहे थे। 

    इस मैच में ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बैटिंग करने आई। ब्रिस्बेन हीट की पारी के 11वें ओवर के दौरान मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ। 11वां ओवर रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड डाल रहे थे और इस दौरान लगातार पिच के डेंजर एरिया में वह जा रहे थे। बता दें कि डेंजर एरिया पिच का बिल्कुल सेंटर वाला हिस्सा होता है, जिस पर चलना या भागना साफ मना होता है। सदरलैंड ये यही गलती दोहराई जिसके बाद अंपायर ने गुस्से में आकर उनसे बॉलिंग छीन ली।  

    यह भी पढ़ें: 64 गेंद, 121 रन... 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, थर-थर कांपें गेंदबाज

    वह अपने तीसरे ओवर की पांच गेंद डाल चुके थे और फिर उन्हें आखिरी गेंद डाले बिना ओवर छोड़ना पड़ा। उन दोनों गेंदबाजों का ओवर दूसरे गेंदबाजों को डालना पड़ा।

    कप्तान विल सदरलैंड के अलावा फर्गस को भी ये सजा मिली। इन दोनों गेंदबाजों को मिली सजा का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ रेनेगेड्स को मिली 3 विकेट से जीत

    बिग बैश लीग के मैच में टीम के दो गेंदबाजों पर अंपायर द्वारा बॉलिंग नहीं करने की सजा के बावजूद रेनेगेड्स की टीम को मैच में जीत हासिल हुई। 197 रन का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ उन्होंने 12 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sky Sports Cricket 🏏 (@skysportscricket)