Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64 गेंद, 121 रन... 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, थर-थर कांपें गेंदबाज

    हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार खेल दिखाने वाले स्टीव स्मिथ ने इस फॉर्म को टी20 में भी जारी रखा है। स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खेले गए पहले मैच में शानदार शतक जमाया है। उन्होंने ये शतक बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स से खेलते हुए जमाया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 11 Jan 2025 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में जमाया तूफानी शतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें काफी आगे रखा जाता है। टी20 में जरूरत उन्हें कमतर आंका जाता है और इसी कारण आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में उन्हे खरीदार नहीं मिला था। हालांकि, अब स्मिथ ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बिग बैश लीग में शतक ठोका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ अपने देश की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ खेलते हुए दमदार पारी खेली है। स्मिथ ने शानदार शतक जमाया है। उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

    यह भी पढे़ं- BBL: लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, कैच लपकने की कोशिश में भिड़े 2 प्‍लेयर, एक की नाक और कंधा टूटा

    58 गेंदों में पूरा किया शतक

    स्मिथ, जॉश फिलिपे के साथ पारी का आगाज करने उतरे थे। फिलिपे तो महज नौ रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ ने तूफानी अंदाज दिखाया और पर्थ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस बीच कुर्टीस पैटरसन भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। स्मिथ को फिर कप्तान मोइजेज हेनरिक्स का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 113 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

    हेनरिक्स 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और दो चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। हालांकि स्मिथ खड़े रहे आखिरी ओवरों में तो उन्होंने गजब तूफान मचा दिया। उनका साथ दिया बेन ड्वारशुइस ने। उन्होंने सात गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।

    टेस्ट सीरीज में मचाया धमाल

    स्मिथ की ये पारी तब आई है जब वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलकर लौटे हैं। कहा जाता है कि टेस्ट से टी20 में शिफ्ट करना मुश्किल होता है, लेकिन स्मिथ ने टेस्ट सीरीज के बाद पहला मैच टी20 ही खेला और शतक ठोक दिया। भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर चला था। इस सीरीज में उन्होंने दो शानदार शतक जमाए थे।

    शुरुआती दो टेस्ट मैचों में फेल होने के बाद उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। इस पारी में उन्होंने 140 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- BBL 2024-25 live streaming: 8 टीमें, 44 मैच... चमचमाती ट्रॉफी के लिए होगी जंग, जानें कबसे शुरू हो रहा है रोमांच