Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL: लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, कैच लपकने की कोशिश में भिड़े 2 प्‍लेयर, एक की नाक और कंधा टूटा

    ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। लाइव मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। ऐसे में एक का कंधा और नाक तक टूट गए। मामला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मैच का है। मुकाबले की बात करें तो सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से मात दी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    कैच लेने के दौरान टकराए प्‍लेयर। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग (BBL) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। लाइव मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। दोनों ही प्‍लेयर कैच लपकने के दौरान टकरा गए। ऐसे में एक का कंधा और नाक तक टूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में प्‍लेयर बचे हुए सीजन से बाहर हो गया है। बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स का सामना सिडनी थंडर्स से हुआ। मैच के दौरान डेनियल सैम्स और कैमरून बैनक्रॉफ्ट कैच लेने के लिए भागे और बुरी तरह टकरा गए। इस टक्‍कर के बाद दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई।

    बचे हुए सीजन से बाहर हुए

    कैमरून बैनक्रॉफ्ट को टूटी नाक और टूटे हुए कंधे के कारण बीबीएल के बचे हुए सीजन से बाहर होना पड़ा है। इतना ही नहीं डैनियल सैम्स कन्कशन प्रोटोकॉल के चलते कम से कम 12 दिनों के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों को सीटी स्कैन के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिलनी है।

    पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के 16वें ओवर में कूपर कोनोली ने हवाई शॉट मारा। सैम्स और बैनक्रॉफ्ट इस कैच को लपकने के लिए तेजी से भागे। दोनों ही हर हाल में कैच को पकड़ना चाहते थे, उन्‍होंने एक-दूसरे की कॉल तक नहीं सुनी और बुरी तर टकरा गए।

    ये भी पढ़ें: BBL 2024-25 live streaming: 8 टीमें, 44 मैच... चमचमाती ट्रॉफी के लिए होगी जंग, जानें कबसे शुरू हो रहा है रोमांच

    सिडनी थंडर्स ने जीता मैच

    • मुकाबले की बात करें तो सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से मात दी।
    • टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
    • फिन एलन ने सबसे ज्‍यादा 68 रन की पारी खेली।
    • उनके अलावा कूपर कोनोली ने नाबाद 43 रन बनाए।
    • जवाब में सिडनी थंडर्स ने आखिरी गेंद तक चले इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना दिए।
    • कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों पर 49 रन और मैथ्यू गिलकेस ने 36 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे WOW