Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे WOW

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:41 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच बिग बैश लीग 2024-25 के 19वें मैच के दौरान बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा। मैक्सवेल ने पहले हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपका जब वह बाउंड्री के पार जाने वाले थे तो गेंद को हवा में उछाल दिया। कुछ ही सेकेंड में बैलेंस संभालकर कैच लपका।

    Hero Image
    Glenn Maxwell ने बाउंड्री पर लपका अद्भुत कैच। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 के मैच 19 के दौरान अपनी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी के दौरान, मैक्सवेल ने अपने सनसनीखेज फील्डिंग से बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच लपका जिसे फैंस देकर कर हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अद्भुत नजारा ब्रिस्बेन हीट की पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। विल प्रेस्टिज ने बाउंड्री की तरफ हावाई शॉट खेला। बाउंड्री पर तैनात मैक्सवेल ने पहले अपने दाहिने ओर दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा और जब बाउंड्री के बाहर गिरने वाले थे तभी गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने खुद को संतुलित किया और बाउंड्री के अंदर आकर एक शानदार कैच लपका।

    मैक्स ब्रायंट ने जड़ा अर्धशतक

    मैच की बात करें तो प्रेस्टविज को खोने के बाद मैक्स ब्रायंट ने चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 48 गेंद पर नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवरों में 149/7 का अच्छा स्कोर बनाया। मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्क स्टेकेटी ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में मेलबर्न ने ओपनर बेन डकेट को पहली ही गेंद पर जेवियर बार्टलेट का शिकार बना दिया। सैम हार्पर को भी बार्टलेट ने आउट कर दिया, जबकि थॉमस रोजर्स (7 गेंदों पर 6 रन) स्पेंसर जॉनसन के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए, जिससे मेलबर्न का स्कोर 14/3 हो गया।

    स्टोइनिस ने फेरा पानी

    तीन झटकों के बाद, डैन लॉरेंस और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों पर 132 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे उनकी टीम को जीत के करीब पहुंचने में मदद मिली। जेवियर बार्टलेट (4/10, 4 ओवर) एक बार फिर अपनी टीम के बचाव में आए और लगातार गेंदों पर स्टोइनिस (48 गेंदों पर 62 रन) और मैक्सवेल (0) को आउट किया। हालांकि, हीट के लिए बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि लॉरेंस (38 गेंदों पर 64*) ने 18.1 ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई और उन्हें पांच विकेट से जीत दिलाई।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 68 दिन बचे हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहे फेल तो BCCI कतरेगा पर