Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 68 दिन बचे हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहे फेल तो BCCI कतरेगा पर

    ऐसी रिपोर्ट है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर पर एक्शन की तैयारी कर रही है। बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो हेड कोच गौतम गंभीर पर पर कड़ा एक्शन हो सकता है। वहीं सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। सुनील गावस्कर ने पहली आवाज उठाई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    गौतम गंभीर पर बीसीसीआई एक्शन के मोड में। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गौतम गंभीर को पिछले साल जून में राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। उनके आने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार बिगड़ा है। अब तो यह भी दावा किया जा रहा है कि गंभीर की टीम इंडिया के ही कई खिलाड़ियों से नहीं बन रही है। बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को संभालने में मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ की भूमिका भी चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसी रिपोर्ट है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर पर एक्शन की तैयारी कर रही है। बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो हेड कोच गौतम गंभीर पर पर कड़ा एक्शन हो सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सिडनी टेस्ट के अलावा उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी तक का समय बचा हुआ है।

    सिर्फ 68 दिन बचे 

    पीटीआई की रिपोर्ट की अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी कोई सीधा फैसला अभी नहीं ले रहे हैं, जबकि जय शाह के बाद फिलहाल सिर्फ एक अंतरिम सचिव बोर्ड का काम संभाल रहे हैं। 12 जनवरी के बाद बोर्ड को एक स्थायी सचिव मिल जाएगा और अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो गंभीर के पर कतरे जा सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से है और 9 मार्च तक चलेगी। यानि 1 जनवरी से 9 मार्च तक गंभीर के पास हालात बदलने के लिए सिर्फ 68 दिन बचे हैं।

    सपोर्ट स्टाफ के लिए सपोर्ट स्टाफ

    भारतीय दौरे पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर भी कानाफूसी हो रही है कि गंभीर ने जिस सपोर्ट स्टाफ को चुना है, उसका क्या हक है। दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने सार्वजनिक तौर पर इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने था कि बल्लेबाजी के लिए, टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है? क्या वह बल्लेबाजी कोच हैं या सहायक कोच? रयान टेन डोशेट को सहायक कोच नियुक्त किया है। अब इस स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे खिलाड़ियों से बात

    रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-इलेवन के सेलेक्शन को लेकर खिलाड़ियों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं, टीम के कई खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव बढ़ गया है। रोहित खिलाड़ियों को समझा नहीं पा रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर जा रहा है। जबकि इससे पहले रोहित खिलाड़ियों से बात किया करते थे। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान उन्हें संजू सैमसन से अकेले में बात करते हुए देखा गया था।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: इतिहास रचने से चार कदम दूर हैं रोहित शर्मा, दांव पर लगा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड