Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN Vs PAK: टीम नई पर वही पुराना हाल, रन आउट के फेर में फंसी पाकिस्तान; बांग्लादेश ने बुरी तरह रौंदा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 09:58 PM (IST)

    ढाका में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 110 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 15.3 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। परवेज हुसैन इमोन ने 39 गेंद पर नाबाद रहते हुए 56 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20I टीम से बाहर करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक नया अध्याय शुरू किया है। सलमान आगा की अगुवाई में नई टीम बनाई लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20I मैच में पुरानी रन आउट की समस्याओं से जूझती दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सदियों पुरानी समस्या कोई और नहीं, बल्कि विकेटों के बीच खराब दौड़ है। पाकिस्तानी टीम की खेल जागरूकता पर एक बार फिर सवाल उठे। जब रविवार, 20 जुलाई को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खुशदिल शाह ने फखर जमान को बेवजह रन आउट करा दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम का बुरा हाल हो गया।

    रन आउट हुए फखर जमान

    ढाका में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 110 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 34 गेंद पर 44 रन की पारी खेली, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद टीम बिखर गई।

    सैम आयुब (6), मोहम्मद हैरिस (4), सलमान आगा (3), हसन नवाज (0), मोहम्मद नवाज (3, रन आउट), खुशदिल (17), अब्बास अफरीदी (22), फहीम अशरफ (5) और सलमान मिर्जा (0, रन आउट) बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे। तस्कीन अहमद ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर को दो विकेट मिले।

    इमोन ने जड़ा अर्धशतक

    इसके जवाब में मेजबान बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच खत्म कर दिया। परवेज हुसैन इमोन ने 39 गेंद पर नाबाद रहते हुए 56 रन की पारी खेली। तौहीद हृदय ने 36 रन का योगदान दिया। तमीम और लिटन दास 1-1 रन बनाकर आउट हुए। जाकेर अली ने नाबाद 15 रन बनाए। पाकिस्तान के सलमान मिर्जा को दो विकेट मिले। अब्बास अफरीदी के नाम एक विकेट रहा।

    यह भी पढ़ें- PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

    comedy show banner
    comedy show banner