Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs IRE: बांग्‍लादेश ने आयरलैंड को एकतरफा मैच में विशाल अंतर से रौंदा, शाकिब-इबादत ने किया चमकीला प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:54 PM (IST)

    BAN vs IRE Match Report। 18 मार्च को बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE 1st ODI)के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश टीम को 183 रनों से शानदार जीत मिली। इस मैच में आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    Hero Image
    BAN vs IRE 1ST ODI Bangladesh Won by 183 runs

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BAN vs IRE Match Report। 18 मार्च को बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE 1st ODI)के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश टीम को 183 रनों से शानदार जीत मिली। इस मैच में आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 338 रन बनाकर अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs IRE: बांग्लादेश टीम ने पहले वनडे में जीत के साथ ही रचा इतिहास

    दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन पर अपना विकेट गंवाया। इसके बाद लिटन दास और नाजमुल हुसैन शांतो ने 26 और 25 रनों की पारियां खेली। बांग्लादेश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन के बल्ले से निकले।

    उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके अलावा बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद तौहीद ने 92 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि, ये दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतकों से चूक गए। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीन ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन तक पहुंचाया।

    BAN vs IRE: ऐसा रहा आयरलैंड टीम की पारी का हाल

    इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज डॉकरेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। आयरलैंड टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। वहीं, कप्तान ऐंडी बैलबर्नी महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयरलैंड की पारी की शुरुआत के 60 रनों के बाद टीम के विकेट गिरना शुरू हो गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner