Move to Jagran APP

BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने

Shakib ODI Record वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 300 विकेट भी दर्ज है। वह अब वनडे में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं शाकिब ऐसा डबल धमाका करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 18 Mar 2023 06:16 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 06:16 PM (IST)
BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने
शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को बड़ा धमाका कर दिया। शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वनडे में 7000 रन बनाने का कारनाम कर दिखाया। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने 7000 रन और 300 विकेट लेने का कमाल किया है।

loksabha election banner

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले वनड मैच में शाकिब ने 93 रन की पारी खेली। वह सेंचुरी बनाने से चूक गए। हालांकि, सिलहट में 24 रन बनाकर उन्होंने ये कीर्तिमान गढ़ा। बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन तमिम इकबाल ने बनाया है। तमिम ने 8146 रन वनडे में बनाए हैं। वहीं, शाकिब वनडे में 9 शतक लगाते हुए 7000 रन बना चुके हैं।

बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 300 विकेट भी दर्ज है। वह अब वनडे में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं शाकिब ऐसा डबल धमाका करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। शाकिब से पहले वनडे में ऐसा कमाल सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था। अब शाकिब ने सबसे तेज ऐसा डबल धमाका कर इतिहास रच दिया।

बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी  

शाकिब अल हसन ने 228 मैच में यह कारनाम किया है। वहीं, शाहिद अफरीदी ने 398 मैच यह मुकाम हासिल किया था। सनथ जयसूर्या को यह कमाल करने में 445 मैच लगे थे। बता दें कि शाकिब अल हसन के बांग्लादेश के तरफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। शाकिब ने टेस्ट में 231, टी20I 131 और वनडे में 300 विकेट अपने दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें- रेहान अहमद का विकेट लेते ही Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, बने 300 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.