BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मात
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला खामोश रहा। मंधाना डी हेमलता हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने उपयोगी पारियां खेलीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बारिश से प्रभावित चौथे टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 56 रन से हरा दिया। लगातार चौथी जीत के साथ भारत पांच मैच की सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। बारिश के चलते यह मैच 14-14 ओवर का खेला गया।
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला खामोश रहा।
14-14 ओवर का खेला गया मैच
वह 2 रन ही बना सकी। हालांकि, 5 ओवर के बाद बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश रुकने के बाद स्मृति मंधाना (22) और डी हेमलता (22) ने उपयोगी पारियां खेलीं। फिर कप्तान हरमनप्रीत (39) और रिचा घोष (24) के बीच चौथे विकेट की 44 रन की साझेदारी की। इसकी मदद से भारत ने 122 रन का स्कोर बनाया।
बांग्लादेश को मिला 125 रन का लक्ष्य
डकवर्थ लुईस के तहत बांग्लादेश को 125 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। मुर्शीदा खातून 1 रन बनाकर आउट हुईं। दिलारा अख्तर ने टीम के लिए सर्वाधिक 21 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (2 विकेट), आशा शोभना (2 विकेट) और राधा यादव (1 विकेट) की फिरकी के जादू के सामने मेजबान टीम कभी लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति में नहीं दिखी और सात विकेट पर 68 रन ही बना सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।