Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: श्रीसंत के एक झूठ ने बदल दी संजू सैमसन की किस्मत, RR के कप्तान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

    संजू सैमसन ने केकेआर के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ जुड़े। संजू सैमसन ने दो साल दिल्ली के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली। 2018 में जब राजस्थान के ऊपर से बैन हटा तो सैमसन को खरीदा। तब से वह राजस्थान के लिए खेल रहे हैं। अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिली है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 06 May 2024 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन ने श्रीसंत के झूठ का किया खुलासा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के एक झूठ से मेरी किस्मत बदल गई। सैमसन ने बताया कि श्रीसंत ने आईपीएल के एक मैच के दौरान श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ के सामने उनके बारे झूठ बोला था, जिसके बाद संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स में शामिल कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, संजू सैमसन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने इंटरव्यू के दौरान एस श्रीसंत द्वारा राहुल द्रविड़ के सामने बोले गए झूठ का खुलासा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। संजू सैमसन ने बताया कि श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ के सामने उनकी झूठी तारीफ की थी, इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स में शामिल कर लिया गया था।

    संजू सैमसन ने सुनाई पुरानी कहानी

    संजू सैमसन ने कहा, केकेआर में जब मैं था तो उतने मौके नहीं मिल रहे थे। हमारा एक मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ था। तब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे, होटल की लॉबी में श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को रोक लिया और मेरे बारे में बात की। श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ से कहा केरल का एक बच्चा है जिसने एक स्थानीय टूर्नामेंट में एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं। हमें उस लड़का ट्रायल लेना चाहिए। इस पर राहुल द्रविड़ ने कहा अगले साल जरूर ट्राई करेंगे।

    श्रीसंत भी कर चुके हैं इसकी पुष्टि

    गौरतलब हो कि एक इंटरव्यू के दौरान श्रीसंत ने भी इस बात की पुष्टि की थी। राहुल द्रविड़ ने केरल के इस खिलाड़ी को निखारा। संजू सैमसन ने केकेआर के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ जुड़े। संजू सैमसन ने दो साल दिल्ली के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली। 2018 में जब राजस्थान के ऊपर से बैन हटा तो संजू सैमसन को खरीदा। तब से वह राजस्थान के लिए खेल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जानें भारत की पहली हाईब्रिड पिच के बारे में, धर्मशाला में IPL डेब्यू को तैयार; अध्यक्ष ने कहा- इंडियन क्रिकेट में नई क्रांति की शुरुआत