BAN vs UAE: 1 शतक, 10 चौके, 13 छक्के.... बांग्लादेशी टीम ने काटा गदर, पहले टी20I में यूएई को उसी के घर में पीटा
बांग्लादेश ने यूएई को पहले टी20I में 27 रनों से हराया। परवेज हुसैन इमोन के शानदार शतक जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे उसकी मदद से बांग्लादेश ने 191 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की टीम 164 रन ही बना सकी। हसन महमूद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BAN Vs UAE match report: बांग्लादेश और यूएई के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 17 मई से हुआ। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 27 रन से मात देकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम ने इस तरह निर्धारित 20 ओवर में परवेज हुसैन इमोन के शतक के दम पर 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 164 रन बूनाकर ढेर हुई। बांग्लादेश की गेंदबाजी भी कमाल की रही, जिसकी वजह से उन्होंने ये मैच अपने नाम किया।
Parvez Hossain Emon ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन परवेज हुसैन इमोन ने टीम की पारी को संभालकर रखा। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा।
22 साल के परवेज का ये शतक सिर्फ 53 गेंदों पर आया। शतक बनाने के बाद अगली गेंद पर वह जवादुल्लाह का शिकार बने। परवेज इस शतक को लगाने के बाद बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बने। अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने 7 से ज्यादा छक्के नहीं मारे थे। इस तरह टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए ये सबसे तेज शतक रहा।
परवेज के अलावा कप्तान लिटन कुमार दास ने 11 रन तो मोहम्मद तौहीद के बल्ले से 20 रन निकले। जाकेर अली 13 रन ही बना सके।
8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
इसके जवाब में 192 रन का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की भी शुरुआत खराब रही। कप्तान मुहम्मद वसीम के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मुहम्मद के बल्ले से 39 गेंद पर 54 रन निकले। राहुल चोपड़ा ने 35 रन, जबकि आसिफ खान ने 42 रन की पारी खेली।
इसके अलावा 8 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। तीन बल्लेबाज शून्य पर ही पेवेलियन लौटे। इस तरह यूएई की टीम बांग्लादेश की गेंदबाजी भी कमाल की रही। हसन महमूद ने तीन विकेट, जबकि तनजीम, महेदी और मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो सफलता मिली। तनवीर इस्लाम के खाते में एक विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।