Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: डेब्यूटेंट Aamer Jamal ने बरपाया गेंद से कहर, बल्लेबाजों ने दी दमदार शुरुआत; पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने किया कमबैक

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 04:28 PM (IST)

    दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान के लिए शानदार रही। आमेर जमाल की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 487 रन पर समेटा। कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 90 रन की दमदार पारी खेली लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। 487 रन के जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है।

    Hero Image
    AUS vs PAK: आमेर जमाल ने छह विकेट अपने नाम किए।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीAUS vs PAK Aamer Jamal: पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेहमान टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 487 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने फर्स्ट इनिंग में दमदार आगाज किया है। डेब्यू मुकाबले में कहर बरपाते हुए आमेर जमाल ने छह कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमेर जमाल ने बरपाया कहर

    दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान के लिए शानदार रही। आमेर जमाल की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 487 रन पर समेटा। कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 90 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।

    जमाल ने एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और नाथन लायन को पवेलियन की राह दिखाते हुए डेब्यू मैच में पंजा खोला। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए, जबकि खुर्रम शहजाद की झोली में 2 विकेट आए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 141 रन जोड़कर गंवाए।

    यह भी पढ़ेंIND-W vs ENG-W: इंग्लैंड की बैटर्स पर कहर बनकर टूटीं Deepti Sharma, डीवाई पाटिल में रचा इतिहास; ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय प्लेयर

    पाकिस्तान की दमदार शुरुआत

    487 रन के जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 132 रन लगा दिए हैं। अब्दुला शफीक 42 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने, जबकि कप्तान शान मसूद 30 रन बनाकर चलते बने। इमाम उल हक 38 और खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े किए गए स्कोर से 355 रन पीछे है।

    वॉर्नर-मार्श ने जमाया बल्ले से रंग

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बल्ले से रंग जमाया। अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वॉर्नर ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की यादगार पारी खेली। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने 16 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं, मार्श 107 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, मार्श अनलकी रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके।