AUS vs PAK: डेब्यूटेंट Aamer Jamal ने बरपाया गेंद से कहर, बल्लेबाजों ने दी दमदार शुरुआत; पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने किया कमबैक
दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान के लिए शानदार रही। आमेर जमाल की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 487 रन पर समेटा। कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 90 रन की दमदार पारी खेली लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। 487 रन के जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs PAK Aamer Jamal: पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेहमान टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 487 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने फर्स्ट इनिंग में दमदार आगाज किया है। डेब्यू मुकाबले में कहर बरपाते हुए आमेर जमाल ने छह कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
आमेर जमाल ने बरपाया कहर
दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान के लिए शानदार रही। आमेर जमाल की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 487 रन पर समेटा। कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 90 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।
first innings on test debut at the Optus & he ends with figures of 20.2-1-111-6. welcome to test cricket, Aamer Jamal.#AUSvPAK pic.twitter.com/Hl8B2GQfMY
— Cani (@caniyaar) December 15, 2023
जमाल ने एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और नाथन लायन को पवेलियन की राह दिखाते हुए डेब्यू मैच में पंजा खोला। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए, जबकि खुर्रम शहजाद की झोली में 2 विकेट आए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 141 रन जोड़कर गंवाए।
पाकिस्तान की दमदार शुरुआत
487 रन के जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 132 रन लगा दिए हैं। अब्दुला शफीक 42 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने, जबकि कप्तान शान मसूद 30 रन बनाकर चलते बने। इमाम उल हक 38 और खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े किए गए स्कोर से 355 रन पीछे है।
वॉर्नर-मार्श ने जमाया बल्ले से रंग
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बल्ले से रंग जमाया। अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वॉर्नर ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की यादगार पारी खेली। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने 16 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं, मार्श 107 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, मार्श अनलकी रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।