Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs AFG 2nd Test: पहली पारी में बढ़त के बाद भी हारी जिम्‍बाब्‍वे टीम, राशिद खान ने किए 11 शिकार

    ZIM vs AFG 2nd Test अफगानिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे को 72 रन से हराया। इसके साथ ही अफगानिस्‍तान ने 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज पर भी कब्‍जा जमाया। सीरीज का पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। दूसरी टेस्‍ट में राशिद खान ने दोनों पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 06 Jan 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    अफगानिस्‍तान ने किया सीरीज पर कब्‍जा। इमेज- अफगान क्रिकेट

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रहमत शाह और इस्मत आलम के शतक के साथ राशिद खान की बेहतीन गेंदबाजी के चलते अफगानिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को दूसरे टेस्‍ट में 72 रन से मात दी। पहली पारी में 86 रन की बढ़त बनाने के बाद भी जिम्‍बाब्‍वे को हार का मुंह देखना पड़ा। इस जीत के साथ ही अफगानिस्‍तान ने 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्‍जा जमाया। सीरीज का पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्‍तान की खराब शुरुआत

    दूसरी टेस्‍ट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान टीम पहली पारी में 157 रन पर ढेर हो गई। राशिद खान ने सबसे ज्‍यादा 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह ने 19 और अब्दुल मलिक-फरीद अहमद ने 17-17 रन बनाए। जिम्‍बाब्‍वे की ओर से न्यूमैन न्यामुरी और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट चटकाए। ब्लेसिंग मुजरबानी को भी 2 सफलताएं मिलीं।

    कप्‍तान ने लगाया शतक

    • जिम्‍बाब्‍वे ने पहली पारी में 243 रन बनाए और 86 रन की बढ़त हासिल की।
    • कप्‍तान क्रेग एर्विन ने 165 गेंदों पर 75 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 104 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली।
    • सीन विलियम्स अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 52 गेंदों पर 49 रन बनाए।
    • अफगानिस्‍तान की ओर से राशिद खान ने 4, यामीन अहमदजई ने 3 और फरीद अहमद ने 2 विकेट लिए।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG: पहले टेस्‍ट का नहीं निकला नतीजा, फिर भी दोनों टीमों ने मिलकर रच दिया इतिहास

    राशिद ने लिए 11 विकेट 

    रहमत शाह और इस्मत आलम के शतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ने दूसरी पारी में 363 रन बना दिए। शाह ने 275 गेंदों पर 139 रन की पारी खेली। वहीं आलम ने 181 गेंदों पर 101 रन बनाए। जिम्‍बाब्‍वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 6 शिकार किए। साथ ही रिचर्ड नगारवा के झोली में 3 विकेट आए।

    ऐसे में जिम्‍बाब्‍वे को दूसरी पारी में जीत के लिए 278 रन का टारगेट मिला। हालांकि, पूरी टीम 205 रन पर ही ढेर हो गई। कप्‍तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्‍यादा 53 रन बनाए। साथ ही बेन कुरेन ने 38 रन की पारी खेली। अफगानिस्‍तान की ओर से राशिद खान को 7 सफलताएं मिलीं। मुकाबले में 11 विकेट लेने वाले राशिद खान को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG: 10 विकेट लेकर राशिद खान ने मचाया धमाल, दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर मेजबान