Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs UAE: अफगानिस्तान के आगे नहीं चला यूएई का जादू, करीबी मुकाबले में 4 रनों से मिली हार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में मेजबान यूएई को हरा दिया। मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान को जीत मिली। यूएई के लिए आसिफ खान ने अंत तक लड़ाई लड़ी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

    Hero Image
    अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में यूएई को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के दम पर अफगानिस्तान ने यूएई को टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में चार रनों से हरा दिया। यूएई ने जीत के लिए काफी कोशिश की लेकिन वह करीब आकर भी जीत के महरूम रह गई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। यूएई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन जादरान ने बनाए। गुरबाज ने 40 रनों की पारी खेली। यूएई के लिए अंत में आसिफ खान ने तूफानी रफ्तार में 28 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। आसिफ ने अपनी टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

    दमदार रही शुरुआत

    171 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई को शुरुआत दमदार मिली। अलिशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर नूर अहमद ने अलिशान को पवेलियन की राह दिखाई। वह 23 गेंदों पर 27 रन बनाने में सफल रहे। वसीम को अबदुल्लाह अहमदजई ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। कप्तान ने 29 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

    मुहम्मद जोहेब ने 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। रवि चोपड़ा सात रन ही बना सके। अंत में आसिफ ने हर्षित के साथ मिलकर टीम को जिताने के लिए दम लगाया लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर फरीद अहमद ने आसिफ को गुरबाज के हाथों आउट कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

    अफगानिस्तान की पारी

    इससे पहले अफगानिस्तान को भी तेज शुरुआत मिली। गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इसी स्कोर पर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद फारुख ने गुरबाज को आउट किया। जादरान को 13वें ओवर की पहली गेंद पर हैदर अली ने अपना शिकार बनाया। विकेटकीपर मुहम्मद इशाक पांच रन ही बना सके। करीम जनत 14 गेंदों पर 28 रन बनाने में सफल रहे। गुलबदीन ने 14 गेंदों पर नाबाद 20 रन और अजमतुल्लाह ने नौ गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- UAE के कप्‍तान Muhammad Waseem ने रोहित शर्मा का कीर्तिमान किया ध्वस्त, रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली

    यह भी पढ़ें- Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, अफगानी गेंदबाज इस मामले में बन गए टॉपर

    comedy show banner
    comedy show banner