Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE के कप्‍तान Muhammad Waseem ने रोहित शर्मा का कीर्तिमान किया ध्वस्त, रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और टी20 प्रारूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वसीम ने केवल 37 गेंदों में चार चौके और छह छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए। हालांकि उम्‍दा पारी के बावजूद मोहम्‍मद वसीम यूएई को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्‍तान ने ट्राई-सीरीज के तीसरे मैच में यूएई को 38 रन से हराया।

    Hero Image
    मोहम्‍मद वसीम टी20 में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले कप्‍तान बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    वसीम ने ट्राई-सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ केवल 37 गेंदों में 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और छह छक्‍के लगाए।

    मोहम्‍मद वसीम टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने भारत के पूर्व टी20 कप्‍तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। वसीम ने कप्‍तान रहते हुए 106 छक्‍के जड़े। वहीं, रोहित शर्मा ने 35 मैचों में 105 छक्‍के जड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्‍के जड़ने वाले कप्‍तान

    • 106* - मोहम्‍मद वसीम (यूएई)
    • 105 - रोहित शर्मा (भारत)
    • 86 - इयोन मोर्गन (इंग्‍लैंड)
    • 82 - आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया)
    • 79 - काडोवाकी फ्लेमिंग (जापान)
    • 69 - जोस बटलर (इंग्‍लैंड)

    यूएई का फ्लॉप प्रदर्शन

    यूएई के लिए जहां कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम ने उम्‍दा पारी खेली, वहीं टीम का प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा। यूएई को अफगानिस्‍तान के हाथों 38 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। यूएई की यह मौजूदा ट्राई-सीरीज में लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले उसे पाकिस्‍तान के हाथों 31 रन की शिकस्‍त मिली थी।

    शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 150 रन बना सकी। कप्‍तान वसीम के अलावा राहुल चोपड़ा ने नाबाद 52 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- Exclusive: 'मुंबईकर चुनौतियों से भागते नहीं', लालचंद राजपूत को सूर्यकुमार पर है गजब का विश्वास, यूएई टीम के बारे में कही ये बात

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शेड्यूल, स्‍क्वॉड से लेकर ग्रुप तक; एक क्लिक में पाएं एशिया कप से जुड़ी A To Z अपडेट