Ind-A vs Pak-A Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, साई सुदर्शन ने खेली नाबाद शतकीय पारी
Ind A vs Pak A, Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप के 12वें मैच में टीम इंडिया-ए की भिड़ंत पाकिस्तान-ए के साथ हुई। भारत ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs PAK A Match, Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप के 12वें मैच में टीम इंडिया-ए की भिड़ंत पाकिस्तान-ए के साथ हुई। भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की पूरी टीम 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। राजर्वधन हंगरगेकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत की ओर पांच विकेट झटके। वहीं, मानव सुथार ने तीन विकेट अपने नाम किए।
मुकाबले को जीतने के लिए भारत को 206 रन बनाने थे। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिषेक वर्मा ने ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 58 रन जोड़े। अभिषेक 20 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन ने नाबाद 104 रन का पारी खेली। निकिन जोस ने 57 रन बनाए। कप्तान यश ढुल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है। यश धुल की कप्तानी में टीम ने पहले मैच में यूएई को धूल चटाई थी, तो दूसरे मुकाबले में नेपाल को 9 विकेट से रौंदा था। लगातार दो मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान का प्रदर्शन भी लीग स्टेज में खेले दोनों ही मैचों में जोरदार रहा है।
A match winning TON 💯
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Congratulations Sai Sudharsan on a terrific century in the chase 👌#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/GXgiMStTt8
भारत ने इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। साई सुदर्शन ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। निकिन जोस ने 57 रन का योगदान दिया। कप्तान यश ढुल ने नाबाद 21 रन बनाए।
36.4 भारत-A का स्कोर- 210/2
भारत ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। अभिषेक शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साई सुदर्शन अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। निकिन जोस उनका साथ दे रहे हैं। भारत को जीत के लिए 66 रन की जरूरत है।
27 ओवर के बाद भारत-एक स्कोर- 140/1 साई सुदर्शन 66 रन और निकिन जोस 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ठोस शुरुआत की है। साई सुदर्शन और अभिषेक वर्मा ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की है।
9 ओवर के बाद भारत-A का स्कोर- 43/0 अभिषेक 19 और साई 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान की पूरी टीम 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। राजर्वधन हंगरगेकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को 206 रन बनाने होंगे।
कासिम अकरम की 48 रन की महत्वपूर्ण पारी का अंत राजवर्धन हंगरगेकर ने कर दिया है। पाकिस्तान ने अब अपना आठवां विकेट गंवा दिया है।
कासिम अकरम की 48 रन की महत्वपूर्ण पारी का अंत राजवर्धन हंगरगेकर ने कर दिया है। पाकिस्तान ने अब अपना आठवां विकेट गंवा दिया है।
45 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान-ए टीम ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगा दिए हैं। कासिम अकरम बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं और 60 गेंदों पर 48 रन कूट चुके हैं।
पाकिस्तान की टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। मुबासिर खान 28 रन बनाने के बाद चलते बने हैं। बेहतरीन प्रदर्शन रहा है आज भारतीय गेंदबाजों की तरफ से।
मानव सुथार की झोली में एक और विकेट आया है। मानव ने मोहम्मद हैरिस को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट 94 के स्कोर पर गंवा दिया है।
पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। मानव सुथार ने एक ही ओवर में पड़ोसी मुल्क के दो बल्लेबाजों को चलता कर दिया है।
मानव ने भारतीय टीम को चौथी सफलता दिला दी है। मानव ने कामरान को महज 15 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। पाकिस्तान को चौथा झटका 77 के स्कोर पर लगा है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान-ए की टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 70 रन लगा दिए हैं। हसीबुल्लाह खान 24 और कामरान 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
A strong start from India A bowlers 💪
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Rajvardhan Hangargekar with two wickets in his opening spell 👏🏻👏🏻
Pakistan A 40/2 after 10 overs.
Follow the match - https://t.co/6vxep2BpYw#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/feByFqyi1E
रियान पराग ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिला दी है। रियान ने साहिबजादा फरहान की 35 रन की पारी का अंत कर दिया है।
एक ही ओवर में राजवर्धन हंगरगेकर ने पाकिस्तान की टीम को दो बड़े झटके दे दिए है। राजवर्धन ने ओमैर युसूफ को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई है।
पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लग चुका है। राजवर्धन हंगरगेकर ने सईम अयूब को पवेलियन की राह दिखा दी है।
पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लग चुका है। राजवर्धन हंगरगेकर ने सईम अयूब को पवेलियन की राह दिखा दी है।
पहला ही ओवर हर्षित राणा ने मेडन फेंका है। कमाल की गेंदबाजी इस युवा गेंदबाज की तरफ से। बस हर्षित को इसी लय को कायम रखना होगा।
Pakistan Shaheens playing XI today 👇#BackTheBoysInGreen #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/vCJ4kyATi0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 19, 2023
Heres the Playing XI of India A for today 👌🏻👌🏻
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
LIVE action coming up soon!
Follow the match - https://t.co/6vxep2BpYw#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/rrmV4m2N7u
पाकिस्तान-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती हुई दिखाई देगी।
इंडिया-ए की टीम एमर्जिंग एशिया कप में शानदार फॉर्म में नजर आई है। यूएई और नेपाल को मात देकर टीम पहले ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है।
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच अहम मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू होगा। टॉस इस मुकाबले में काफी अहम रोल अदा कर सकता है।