Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Vs CSK: 'वो हमारी टीम के...', जोश हेजलवुड नहीं, तो Rajat Patidar ने किसे बताया आरसीबी का प्रमुख गेंदबाज

    Rajat Patidar Statement चिन्नास्वामी में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रनों का सीएसके को लक्ष्य दिया। इसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। सीएसके की टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में मिली जीत के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। मैच के बाद कप्तान रजत ने क्या कहा?

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 04 May 2025 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    Rajat Patidar ने किसे बताया RCB टीम का अहम गेंदबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Captain Rajat Patidar: सीएसके के खिलाफ 2 रन से मिली जीत के बाद आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच में मिली जीत के बाद अपनी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने सीएसके को 2 रन से हराकर आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। टीम ने अब तक 11 मैच में से 8 मैच में जीत हासिल कर ली है, जबकि सीएसके की टीम ने मौजूदा सीजन में अपनी 9वीं हार झेली और वह प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर ही है।

    Rajat Patidar ने किसे बताया टीम का अहम गेंदबाज

    सीएसके पर मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि ये एक टाइट गेम रहा, जिसमें जीत का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है, जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की वह काफी शानदार रही। वहीं, गेंदबाजों ने भी जिस तरह से खेल दिखाया वह कमाल का रहा।

    दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान अपनी टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की तारीफ की, जिन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन बचाते हुए शानदार गेंदबाजी की। 

    यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK: 'मैच फिक्स...', Dewald Brevis नहीं थे आउट? जडेजा-अंपायर की झड़प के बाद फैंस का फूटा गुस्सा

    पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रजत ने साथ ही कहा,

    "वह टीम का मुख्य गेंदबाज है, वह डेथ ओवरों में विशेषज्ञ है। यश को आखिरी ओवर देने का विचार स्पष्ट था। पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उसके लिए खुश हूं। मुझे सुयश पर भी भरोसा था, अब तक वह आरसीबी के लिए अच्छे ओवर फेंक रहा है। वह फैसला 50-50 था, लेकिन मैंने अपने गेंदबाज का समर्थन किया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया।"

    Romario Shepherd और Lungi Ngidi की भी की तारीफ

    रजत पाटीदार ने अंत में रोमारियो शेफर्ड की तारीफ की, जिन्होंने 14 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली और आरसीबी को 213 रन का स्कोर बनाने में मदद की। उन्होंने लुंगी एनगिडी की भी तारीफ की, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रजत ने कहा,

    "सीधे बड़े छक्के मारना आसान नहीं है, उनके पास (रोमारियो) ताकत और कौशल है। मैं उनके लंबे छक्कों का आनंद ले रहा हूं। लुंगी एनगिडी के बारे में कहा कि वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने काफी सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेली है और मुझे उन पर भरोसा है। शीर्ष पर होना सकारात्मक है। हम क्वालीफिकेशन के लिए लक्ष्य नहीं बना रहे हैं, तीन मैच अधिक महत्वपूर्ण हैं और हम तीनों खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।"