Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs DC: 'वानखेड़े से शिफ्ट करो मैच...', दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने BCCI से क्यों करी ये बड़ी मांग?

    Updated: Wed, 21 May 2025 12:11 PM (IST)

    Wankhede Stadium Weather दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने BCCI को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से दूसरी जगह कराया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मैच बहुत अहम है और मुंबई में खराब मौसम की वजह से ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

    Hero Image
    DC के सह-मालिक ने BCCI से की मैच के वेन्यू बदलने की रिक्वेस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Wankhede Stadium Weather: दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से दूसरी जगह कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए क्योंकि ये मैच बहुत अहम है और मुंबई में खराब मौसम की वजह से ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मुंबई में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। ऐसे में जिंदल ने बीसीसीआई से वेन्यू शिफ्ट करने की अपील की है।

    DC के सह-मालिक ने BCCI से की मैच के वेन्यू बदलने की रिक्वेस्ट

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने अपने ईमेल में BCCI को याद दिलाया कि कैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मैच को बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण लखनऊ भेज दिया गया था। इसलिए, उन्होंने अनुरोध किया कि मुंबई में आज होने वाले मैच के साथ भी ऐसा ही किया जाए।

    उन्होंने लिखा, "मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की काफी संभावना है कि मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। तो जैसे RCB और SRH का मैच लीग को बेंगलुरु से हटाया गया, वैसे ही इस मैच को भी हटाया जाए, क्योंकि मुंबई में बारिश की भविष्यवाणी 6 दिन पहले से पता है।"

    यह भी पढ़ें: MI vs DC Weather Report: बारिश डालेगी मुंबई-दिल्ली के बीच मैच में खलल? बेनतीजा रहा मुकाबला तो किसे होगा फायदा; जानिए

    DC और MI के लिए बेहद अहम मैच

    दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 13 अंक हैं। अगर वे अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाते हैं, तो वे प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी, लेकिन अगर आज का मुकाबला को वे हार जाते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे।

    अगर DC vs MI मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

    अगर मैच बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो मुंबई इंडियंस के 15 अंक हो जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक। अगर इसके बाद मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, चाहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का नतीजा कुछ भी हो। इससे पता चलता है कि आज का मैच कितना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: 'प्रेशर मत लेना, जब...', Dhoni ने IPL के सबसे युवा खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi को दे डाली बड़े काम की सलाह