Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs DC Weather Report: बारिश डालेगी मुंबई-दिल्ली के बीच मैच में खलल? बेनतीजा रहा मुकाबला तो किसे होगा फायदा; जानिए

    Mumbai Rain Chances MI vs DC मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। AccuWeather के अनुसार शहर में बारिश की 80% संभावना है जिसमें कुल 1.5 घंटे तक बारिश होने की उम्मीद है। रात के दौरान बारिश की संभावना 25% तक है लेकिन मौसम की स्थिति इतनी बदल सकती है कि कोई पक्की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 21 May 2025 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    MI vs DC Weather Report: कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MI vs DC Weather Report Today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम बाहर होने की कगार पर खड़ी है। प्लेऑफ के टॉप 4 में जगह बनाने के लिए दिल्ली को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वे दो मैच में से एक मैच में हार जाती है तो अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम के लिए अगले दौर में क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज, यानी 21 मई को मुंबई के खिलाफ दिल्ली के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो किस टीम को फायदा होगा। आइए जानते हैं पूरा समीकरण।

    MI vs DC Weather Report: कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

    दरअसल, मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। AccuWeather के अनुसार, शहर में बारिश की 80% संभावना है, जिसमें कुल 1.5 घंटे तक बारिश होने की उम्मीद है। रात के दौरान बारिश की संभावना 25% तक है, लेकिन मौसम की स्थिति इतनी बदल सकती है कि कोई पक्की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। ऐसे में मुंबई बनाम दिल्ली का मैच बारिश की वजह से रद्द होने की उम्मीदें हैं।

    यह भी पढ़ें: MI vs DC Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’ या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच

    अगर MI बनाम DC मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

    अगर MI और DC के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी। मुंबई पहले से ही पॉइंट्स टेबल में दिल्ली से एक अंक आगे है। अगर दिल्ली के खिलाफ उनका मैच धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसी स्थिति में मुंबई के कुल अंक 15 हो जाएंगे, जबकि दिल्ली के अंक बढ़कर 14 हो जाएंगे।

    मुंबई और दिल्ली दोनों की आखिरी लीग में पंजाब से टक्कर

    MI और DC दोनों ही सीजन के अपने-अपने आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे। पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अगर MI बनाम DC मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो दिल्ली को प्लेऑफ के लिए PBKS और MI के बीच होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा। अगर MI उस मैच में PBKS को हरा देती है, तो दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी, भले ही उनका और पंजाब के बीच मैच का नतीजा कुछ भी रहे।