Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत मुश्किल से मौका मिला था,' अर्धशतक से चूके सुंदर ने ये क्या कह दिया? बताया किसने भेजा 4 नंबर पर बैटिंग करने के लिए

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:11 AM (IST)

    वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात टाइटन्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और पुरानी टीम के खिलाफ एक दमदार पारी खेली। सुंदर ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंद का सामना किया और 49 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। मैच के बाद सुंदर अपनी पारी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह मौका बहुत मुश्किल से मिला और वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे।

    Hero Image
    वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात के लिए खेली 49 रन की पारी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के लिए हैदराबाद पर एक कंप्लीट जीत रही। जहां गेंद से सिराज ने कमाल किया और साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका बेहतरीन साथ दिया। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान गिल ने खुद अगुआई की, जिनका पहले वॉशिंगटन सुंदर और फिर शरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन साथ दिया। हालांकि, सुंदर एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात टाइटन्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और पुरानी टीम के खिलाफ एक दमदार पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर गुजरात के लिए तब बैटिंग करने आए जब 16 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से गिल और सुंदर ने पारी को आगे बढ़ाया और 56 गेंद पर 95 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। इसमें सुंदर ने 49 रन का योगदान दिया।

    29 गेंद का किया सामना

    सुंदर ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। मैच के बाद वॉशिंगटन सुंदर अपनी पारी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह मौका बहुत मुश्किल से मिला और वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे। वहीं, उन्होंने बताया कि चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए किसने कहा था।

    कोच ने कहा चार नंबर पर जाने को

    वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, मेरे कप्तान (गिल) इस पारी के दौरान मुझसे कहते रहें कि मैच को जितना हो सके डीप लेकर जाओ। मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैं मैच को खत्म करना चाहता था। हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाती है और 160-170 के लक्ष्य का पीछा उतना मुश्किल नहीं लगता। दो विकेट गिरने के बाद कोच ने मुझसे नंबर चार पर जाने को कहा। यह मेरे लिए एक दुर्लभ मौका था और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।

    गुजरात दूसरे पायदान पर

    बता दें कि हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके अलावा SRH का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ SRH अब अंक तालिका में एकदम नीचे पर है। वहीं GT 4 मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। गुजरात के लिए फिलहाल सभी अच्छा चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- SRH vs GT: सिराज के बाद गिल ने खेली कप्तानी पारी, IPL में SRH के खिलाफ GT की लगातार चौथी जीत