Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs GT: सिराज के बाद गिल ने खेली कप्तानी पारी, IPL में SRH के खिलाफ GT की लगातार चौथी जीत

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:15 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात टाइटंस की टीम ने 153 रनों के टारगेट को 16.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 61 तो वहीं सुंदर ने 49 रनों की पारी खेली।

    Hero Image
    गुजरात टाइटन्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। मैच को गुजरात टाइटंस की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली। इससे पहले सिराज ने घातक गेंदबाजी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात टाइटंस की टीम ने 153 रनों के टारगेट को 16.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 61 तो वहीं सुंदर ने 49 रनों की पारी खेली। आईपीएल में गुजरात की हैदराबाद पर यह लगातार चौथी जीत है।

    हैदराबाद की शुरुआत रही खराब

    मैच की बात करें तो हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा (18), ईशान किशन (17) के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। नितीश रेड्डी ने 31 और हेनरिक क्लासेन ने 27 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंद पर 22 रन की तेज पारी खेली। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और आर साईं किशोर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

    अर्धशतक से चूके सुंदर

    गुजरात टाइटंस की टीम जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्होंने 16 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई तीसरे विकेट की साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से गुजरात की तरफ मोड़ दिया। सुंदर अनलकी रहे और मात्र एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। साई सुदर्शन 5 और जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

    गिल की कप्तानी पारी

    वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने गिल का साथ दिया और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। शुभमन गिल ने 43 गेंद पर नाबाद 61 रन और रदरफोर्ड ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की टीम ने 153 रनों के टारगेट को 16.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए शमी ने दो विकेट मिले और कमिंस ने एक विकेट हासिल किया।

    यह भी पढ़ें- SRH vs GT: 'शतकवीर मोहम्मद सिराज', 4 विकेट लेकर IPL में ऐसा करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज