'RCB को IPL ट्रॉफी जिताने में लगी हुई है सारी कायनात', पूर्व क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सारी कायनात आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में लगी हुई है। उन्होंने यह भविष्यवाणी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की दो रन की जीत के बाद की। उन्होंने कहा कि मैच में सब कुछ था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए एक सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैचों में मात दी। आरसीबी के प्रदर्शन को देख उसकी पहली ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
क्रिकबज के लाइव क्रिकेट शो के दौरान बोलते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आरसीबी और सीएसके के मैच रोमांच था, सस्पेंस था और थ्रिलर भी था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सारी कायनात आरसीबी को जिताने में लगी हुई है।
भाग्य ने दिया साथ
सहवाग ने कहा, मैं तो कहूंगा कि भाग्य ने साथ दिया है। वरना ऐसे मैच ज्यादातर मैच बैटिंग टीम जीतती है। 90 प्रतिशत मैच बैटिंग टीम जीतती है। लास्ट ओवर में 14-15 रन ज्यादा नहीं होते, जब आपके पास विकेट बचे हुए हों।
कायनात कर रही साजिश
वीरू ने आगे कहा, लास्ट ओवर में एक सेट बल्लेबाज खेल रहा है जडेजा, जडेजा ने आखिरी ओवर में एक भी हिट नहीं लगाए। सिर्फ दो ही गेंद खेलने को मिली, तो मैं तो कहूंगा कि बहुत अच्छी किस्मत है। ऐसा लग रहा है कि सारी कायनात लगी हुई है आरसीबी को जिताने में, 18वें सीजन में आईपीएल ट्रॉफी के पास ले जाने के लिए।
दो रन से जीती आरसीबी
मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 213 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स जीत की दहलीज पर खड़ी थी। आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन, यश दयाल ने डिफेंड करते हुए टीम को दो रन से जीत दिला दी। चेन्नई 211 रन ही बना सकी।
यह भी पढे़ं- IPL 2025: क्या है मेट्रोनोम गेंदबाजी तकनीक? जिसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया अपना घातक हथियार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।