Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK: कोहली-बेथल की फिफ्टी के बाद रोमारियो का 'सरप्राइज', बेंगलुरु ने प्‍लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

    विराट कोहली और जैकब बेथेल की अर्धशतकीय पारी के बाद कैरेबियाई आलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (53*) की सरप्राइज पारी के दम पर आरसीबी ने प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया। आखिरी ओवर में काफी रोमांच देखने को मिला। यश दयाल के इस ओवर में चेन्‍नई 15 रन भी नहीं बना सकी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 03 May 2025 11:28 PM (IST)
    Hero Image
    प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (62) और जैकब बेथेल (55) की ओपनिंग जोड़ी की धुआंधार शुरुआत के बाद कैरेबियाई आलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (53*) की 'सरप्राइज' पारी के दम पर आरसीबी ने प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध पांच विकेट पर 213 रन का विराट स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में चेन्‍नई 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 2 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु प्‍वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और टीम लगभग प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है। हालांकि, अभी ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं हुई है।

    रोमारियो ने भरा रोम-रोम में रोमांच

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में तेज शुरुआत के बाद आरसीबी की पारी धीमी पड़ गई थी। एक समय आरसीबी 12 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बना चुकी थी और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने 32 रन के भीतर चार विकेट चटकार वापसी की। 18 ओवर में आरसीबी 159 रन बना पाई थी और उसका 200 के पार पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि क्रीज पर टिम डेविड थे, जिन्होंने पहले कई मौकों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और सीएसके के गेंदबाजों ने उनके लिए तैयारी भी की थी, लेकिन उन्हें सरप्राइज दिया रोमारियो शेफर्ड ने।

    19वें ओवर में कूट दिए 33 रन

    टिम डेविड दूसरे छोर पर खड़े ही रह गए और दूसरी ओर रोमारियो ने 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए खलील के एक ओवर में 33 रन कूटे, जो इस आईपीएल में सबसे महंगा ओवर रहा। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के जड़े और चिन्नास्वामी में बैठे दर्शकों में रोमांच भर दिया। अंतिम ओवर में डेविड ने एक रन देकर रोमारियो को स्ट्राइक थी और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया। रोमारियो ने पथिराना की अगली पांच गेंदों में दो चौके व दो छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

    रोमारियो शेफर्ड ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह 14 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है। आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 2023 में केवल 13 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।

    विराट-बेथेल का पावप्ले

    विराट कोहली (62) और जैकब बेथेल (55) की जोड़ी ने अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। बेथेल ने केवल 28 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले दोनों ने खलील अहमद को निशाने पर रखा और उनके दो ओवर में 32 रन कूटे, जिससे आरसीबी ने पावरप्ले के छह ओवर में ही 71 रन ठोक डाले थे। बेथेल ने खलील के पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़े।

    हालांकि अंशुल कंबोज ने दूसरे छोर से रनों पर गति पर अंकुश लगाने का प्रयास किया, लेकिन खलील दूसरे छोर से रन लुटाते रहे। चौथे ओवर में चेन्नई के पास बेथेल को आउट करने का अवसर था। बेथेल जब 27 रन पर थे तो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर शार्ट थर्ड की ओर गई और रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपक भी लिया था, लेकिन मथीशा पथिराना उनसे टकरा गए और कैच भी टपक गया।

    कोहली ने की रनवर्षा

    प्रचंड फार्म में चल रहे विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना लगातार चौथा और इस सत्र का सातवां अर्धशतक जड़ा। विराट ने अपनी 33 गेंदों की पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े। इसके साथ ही सीएसके के विरुद्ध विराट ने 1146 रन भी पूरे किए, जो एक टीम के विरुद्ध किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन हैं। विराट ने खलील के दूसरे ओवर में दो छक्के जड़े और आरसीबी के लिए 300 छक्के पूरे किए। वह एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर हैं। इसके साथ ही विराट ने चिन्नास्वामी पर भी अपने 150 छक्के पूरे कर लिए। वह एक मैदान पर सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भी अव्वल हैं। देवदत्‍त पडिक्‍कल ने 15 गेंदों पर 17 रन, कप्‍तान रजत पाटीदार ने 15 गेंदों पर 11 रन और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 8 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। टिम डेविड 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

    सबसे महंगे रहे खलील

    खलील ने इस मैच में केवल तीन ओवर फेंके और 65 रन लुटाए। उन्होंने अंतिम ओवर में 33 रन दिए, जो इस सत्र में सर्वाधिक हैं। इस दौरान उन्‍हें कोई सफलता भी नहीं मिली। मथीशा पथिराना ने 3 विकेट चटकाए। नूर अहमद और सैम करन के खाते में 1-1 विकेट आया।

    सस्‍ते में आउट हुए सैम करन

    चेन्‍नई ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 206 रन चेज किए थे। ऐसे में 214 रन चेज करने उतरी चेन्‍नई को तेज-तर्रार शुरुआत की जरूरत थी। आयुष महात्रे और शेख रशीद ने पहले 2 ओवर में 11 रन ही बनाए। हालांकि, इसके बाद दोनों ने रन गति को बढ़ाया और 4 ओवर में स्‍कोर 49 पहुंचा दिया। 5वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने रशीद (14) को आउट किया। 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए सैम करन सस्‍ते में अपना विकेट गंवा बैठे।

    शतक से चूके आयुष

    रवींद्र जडेजा और आयुष महात्रे ने चेन्‍नई की पारी में जोश भरा। इस बीच आयुष ने 25 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी लगाई। अपने करियर का चौथा ही आईपीएल मैच खेल रहे आयुष लीग में फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बैटर बन गए। उन्‍होंने 17 साल 291 दिन की उम्र में यह कीर्तिमान रचा। इस बीच उनके साथी रवींद्र जडेजा ने भी 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी।

    दोनों ही बल्‍लेबाज मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर ले जा रहे थे। साथ ही आयुष भी अपने आईपीएल करियर के पहले शतक की दहलीज पर पहुंच चुके थे। ऐसे में मैच में एक बार फिर रोमांच आया। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर इस सीजन का पहला मैच खेल रहे लुंगी एंगिडी ने आयुष को शतक लगाने से रोक दिया। 94 रन बनाकर खेल रहे आयुष छक्‍के अपना शतक पूरा करना चाहते थे, हालांकि, उन्‍होंने क्रुणाल पांड्या को कैच थमा दिया।

    ब्रेविस ने रिव्यू लिया पर मिला नहीं

    आयुष ने 48 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाए। अगली ही गेंद पर लुंगी ने डेवाल्‍ड ब्रेविस को LBW आउ‍ट किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने रिव्‍यू मांग लेकिन स्क्रीन पर कोई टाइमर नहीं दिखा। जब तक ब्रेविस ने रिव्यू लिया, अंपायर नितिन मेनन ने कहा कि टाइम खत्‍म हो गया है। इस दौरान जडेजा और अंपायर के बीच कुछ बातचीत भी हुई, लेकिन नतीजा निकला कि ब्रेविस को पवेलियन जाना पड़ा।

    3 ओवर में चाहिए थे 35 रन

    चेन्‍नई को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। 18वां ओवर करने आए सुयश शर्मा ने सिर्फ 6 रन दिए। ऐसे में अब चेन्‍नई को 12 गेंदों पर 29 रन बनाने थे। मैदान पर सीएसके के 2 सबसे अनुभवी बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा थे। आखिरी ओवर में यश दयाल ने लो फुलटॉस पर धोनी को LBW आउट किया। अब जडेजा का साथ देने के लिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर शिवम दुबे आए। चेन्‍नई को 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे। शिवम दुबे ने नो बॉल पर सिक्‍स जरूरी लगाया, लेकिन अगली तीन गेंदों पर यश दयाल ने 3 रन ही दिए।

    ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: होम ग्राउंड पर Virat Kohli ने छक्‍कों में की डील, एक साथ बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड