Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli अपनी बेटी वामिका संग बिताते दिखे खुशी के पल, IPL 2025 के बीच क्यूट फोटो हुई VIRAL

    Virat Kohli Daughter Vamika आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 अर्धशतक जड़ते हुए 10 मैचों में 443 रन बना लिए हैं। किंग कोहली अपनी पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। टूर्नामेंट के बीच जब भी उन्हें समय मिल रहा है वह अपनी फैमिली के साथ खुशी के पल बिता रहे हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 03 May 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli अपनी बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Daughter Vamika Pics: आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। किंग ऑफ क्रिकेट विराट आईपीएल के बीच इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि जब उन्हें टाइम मिले, तो वह अपने परिवार के साथ समय बिताए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उनका एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें किंग कोहली अपनी बेटी वामिका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए। उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर उनके फैन फोलोइंग पेज पर शेयर की गई। उनकी बेटी वामिका के साथ बेहद ही प्यारी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Virat Kohli अपनी बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे

    दरअसल, आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (RCB Star Batter Virat Kohli) और उनकी बेटी वामिका (Virat Daughter Vamika) की एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा रहा कि कोहली अपनी बेटी के साथ खुशी के पल बिता रहे हैं। हालांकि, तस्वीर में उनकी बेटी की शक्ल ठीक से नहीं दिखाई गई है। उस पर इमोजी लगाया हुआ है। किंग कोहली के फैन भी अच्छे स जानते हैं कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं।

    बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली बेटी वामिका को मीडिया लाइमलाइट से हमेशा दूर ही रखते हैं। वह जब वामिका की फोटो भी शेयर करते हैं, तो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि फोटोज में उनकी बेटी का चेहरा ना दिखे। कोहली-अनुष्का की इन बातों को उनके फैन भी अब अच्छे से ध्यान रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK Weather Update: चिन्नास्वामी में बारिश बिगाड़ेगी खेल? महामुकाबले से पहले जान लीजिए मौसम का हाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Virushka Vamika & Akaay Kohli (@virushkaxphotos)

    IPL 2025 में Virat Kohli का प्रदर्शन

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का आईपीएल 2025 (IPL 2025 Points Table) का सफर शानदार रहा है। आरसीबी की टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 10 मैच खेलते हुए 443 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका मौजूदा सीजन में अब तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन का रहा है। वहीं, आरसीबी की टीम अभी अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर 14 अंक के साथ मौजूद है।