RCB Vs CSK Weather Update: चिन्नास्वामी में बारिश बिगाड़ेगी खेल? महामुकाबले से पहले जान लीजिए मौसम का हाल
RCB Vs CSK Weather Bengaluru Today आईपीएल 2025 के 52वें मैच में आरसीबी का आज सीएसके से सामना है। यह मुकाबला रात 730 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी की नजरें प्लेऑफ का दावा मजबूत करने पर होगी जबकि सीएसके की टीम अपनी साख बचाने के साथ ही आरसीबी से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bengaluru Weather Today: आरसीबी और सीएसके के बीच आज आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश विलेन साबित हो सकती है। बेंगलुरु में पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को ये डर सता रहा है कि क्या आज भी बारिश तो नहीं होगी।
IMD पूर्वानुमान के अनुसार, बेंगलुरु दोपहर या शाम के घंटों में बारिश और गरज की संभावना है। बेंगलुरु में वेदर को लेकर येल्लो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अब अगर आज चिन्नास्वामी में बारिश खलल डालती है तो देखते है इसका क्या असर पड़ेगा?
RCB Vs CSK Weather Today IPL Match
3 मई यानी शनिवार को आरसीबी बनाम सीएसके (RCB Vs CSK Weather Updates) के मैच के दौरान बेंगलुरु (Bengaluru Weather Chinnaswamy) में बारिश होने की 60-70 प्रतिशत संभावना है। IMD के अनुसार बारिश या गरज की संभावना आज दोपहर या शाम को देखने को मिल सकती है। Accuweather के मुताबिक, गरज शाम 5 बजे और 8 बजे से 10 बजे रात तक बारिश होने की उम्मीदें हैं। सीएसके बनाम आरसीबी के मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में भी बारिश ने खलल डाला था।
मौजूदा सीजन में बेंगलुरु में इससे पहले आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के मैच में भी तेज बारिश की वजह से मैच में ओवर्स में कटौती हुई थी। अब सीएसके बनाम आरसीबी के मैच की पहले से ही बारिश की चेतावनी दी गई है, ऐसे में उम्मीद है कि मैच में कम से कम 5 ओवर का खेल तो खेला ही जाएगा।
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK Match Preview: बदला लेना चाहेगी चेन्नई, आरसीबी की नजरें प्लेऑफ पर
बारिश की वजह से मैच में देरी हुई तो क्या होगा?
लीग स्टेज में कोई रिजर्व डे नहीं होता है, लेकिन अगर बारिश की वजह से मैच 8:30 बजे तक शुरू नहीं होता तो मैच को एक घंटा लेट तक खेला जाने का ऑप्शन रहता है। ओवर्स में कटौती होती हुए नजर आती है। आईपीएल की प्लेइंग कंडिशन के अनुसार, पांच ओवर का कट ऑफ टाइम रात के 11:44 बजे तक रहेगा।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। 10 मैच में से केवल दो मैच में जीत के साथ सीएसके अंक तालिका पर सबसे निचले पायदान पर विराजमान हैं, जबकि आरसीबी की टीम के पास बड़ा मौका है कि वह 16 अंक हासिल कर सके। आरसीबी की टीम मौजूदा समय में 7 मैच में जीत और 3 मैच में हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।