Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरू में बदलेगा समीकरण, गेंदबाजों की मौज या बल्लेबाजों का खौफ! जानिए पिच का हाल

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:00 AM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ना है और इस मैच में चेन्नई की नजरें बदला लेने पर होंगी। आरसीबी ने इसी सीजन चेन्नई को उसके घर में हराया था। चेन्नई की नजरें इस हार का बदला लेने पर होंगी। साथ ही सभी की नजरें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर होंगी।

    Hero Image
    आरसीबी से हार का बदला लेने बेताब चेन्नई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चेंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल-2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अपने अगले मैच में चेन्नई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना है। ये मैच चेन्नई के लिए सिर्फ साख की लड़ाई है। वहीं आरसीबी के लिए प्लेऑफ को देखते हुए ये मैच बेहद अहम है। ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी इस समय 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर आरसीबी प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंचना चाहेगी। वहीं चेन्नई इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। उसके 10 मैचों में दो जीत और आठ हार के साथ चार अंक हैं।

    यह भी पढ़ें- "सम्मान कमाया जाता है", राजस्थान रॉयल्स के स्टार रोहित शर्मा के आगे नतमस्‍तक; लोग तलाश रहे यह वीडियो

    कैसी रहेगी पिच

    अब सवाल ये है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी? इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। यानी यहां रनों की बारिश होती है और इस मैच में ऐसा हो सकता है। हालांकि, एक अच्छी बात है ये है कि यहां की पिच स्पिनरों को भी मदद करती है, लेकिन ये मदद ज्यादा नहीं है। बल्लेबाज फिर भी यहां हावी रहेंगे। चेन्नई के पास तीन शानदार स्पिनर हैं तो वह थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। हालांकि, आरसीबी के पास भी स्पिन खेलने वाले अच्छे बल्लेबाज हैं।

    चेन्नई की नजरें बदला लेने पर?

    दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मैच है। इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ी थीं जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी थी। इस बार चेन्नई की टीम बदला लेना चाहेगी। आरसीबी ने 2008 के बाद चेन्नई को चेन्नई में हराया था। ये घाव काफी गहरा था जिसे चेन्नई भरना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- 'भारतीय टीम को अगर मेरी जरुरत है तो उपलब्‍ध हूं', 103 टेस्‍ट के अनुभवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार