Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट कोहली प्लीज रिटायर मत होना', एमएस धोनी के चहेते ने किंग से की गुजारिश, क्या मानेगा भारतीय बल्लेबाज?

    विराट कोहली को लेकर खबर है कि उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट खेलने के मूड में नहीं है और इस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई उन्हें मनाने की कोशिश में भी लगा है। इस बीच एमएस धोनी के चेहते ने कोहली से संन्यास न लेने की गुजारिश की है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 10 May 2025 11:12 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली की एमएस धोनी के चहेते से अपील

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने विराट कोहली से अपील की है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलिवदा न कहें। कोहली को लेकर शनिवार को खबरें थी कि उन्होंने बीसीसीआई से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं चाहते। कोहली से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय तक साथ मिलकर टीम की सेवा की और भारत को टेस्ट में काफी मजबूत टीम बनाकर खड़ा किया। भारत को अब इंग्लैंड दौरे पर जाना है और अगर ये दोनों ही दिग्गज नहीं होंगे तो इससे टीम इंडिया का ही नुकसान होगा।

    यह भी पढ़ें- 'टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरूरत', विराट के संन्यास की खबरों के बीच भावुक हुआ 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला दिग्गज

    रायडू ने की अपील

    कोहली के संन्यास की खबरों के बीच एमएस धोनी के खास माने जाने वाले रायडू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है और कोहली से गुजारिश की है कि वह अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लें। रायडू ने लिखा, "विराट कोहली प्लीज रिटायर मत होना। भारतीय क्रिकेट को आपकी काफी जरूरत है। आपके अंदर अभी काफी कुछ बाकी है। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं होगा। अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।"

    फॉर्म पर उठे थे सवाल

    कोहली का बीती कुछ सीरीजों में टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे। यही हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी हुआ था। इस सीरीज में कोहली के बल्ले से एक शतक निकला था जो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आया था। लेकिन इसके बाद कोहली का बल्ला शांत रहा था।

    कोहली की टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म भले ही कमजोर रही हो, लेकिन सफेद गेंद के खेल में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। वह आईपीएल-2025 में भी शानदार फॉर्म में हैं। कोहली के पास अभी संन्यास के फैसले पर विचार करने का समय है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 20 जून से शुरू होगी।

    यह भी पढे़ं- 'मैं तो अब ध्यान नहीं देता', आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, इस एक बात को लेकर लगाई क्लास