Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरूरत', विराट के संन्यास की खबरों के बीच भावुक हुआ 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज

    विराट कोहली को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट से संन्यास के बारे में विचार कर रहे हैं। ये खबरें सुनकर कई लोगों को हैरानी हुई जिसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज भी शामिल हैं। इस दिग्गज ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरूरत है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 10 May 2025 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबरों ने पकड़ा जोर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली के भी लंबे प्रारूप को अलविदा कहने की मंशा जाहिर करने की खबरें आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। कोहली के बारे में ये खबर सुन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भावुक हो गए हैं और उन्होंने कहा कि भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज की टेस्ट क्रिकेट को जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के इस फैसले के बाद बीसीसीआई उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने को कहने वाली है। इसके लिए वह दिग्गज बल्लेबाज के साथ बैठक भी करेगा। हालांकि, कोहली अपना फैसला बदलेंगे या नहीं इस पर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ रहे क्योंकि इस दौरे पर रोहित शर्मा भी नहीं होंगे।

    यह भी पढे़ं- Rohit Sharma टेस्ट के बाद वनडे से कब लेंगे संन्यास, बचपन के कोच ने कर दिया खुलासा, फैंस हो जाएंगे उदास

    विराट का होगा 60 का औसत!

    टेस्ट क्रिकेट में 131 मैचों में 11953 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है, "टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है। वह खेलना जारी रखेंगे। वह टेस्ट क्रिकेट छोड़कर रिटायर नहीं हो रहे। विराट कोहली का बचे हुए टेस्ट करियर में औसत 60 से ज्यादा का होगा।"

    कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था और भारत को 295 रनों से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। लेकिन इसके बाद कोहली राह भटक गए और भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

    भारत को हो जाएगी परेशानी

    रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। यानी वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे जिससे टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी कम होगा। ऐसे में अगर कोहली भी टेस्ट से संन्यास ले लेते हैं तो फिर भारत को अनुभव की कमी खलेगी। बीसीसीआई इसलिए कोहली को मनाने की कोशिश में है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएं।

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे पर विराट को दोबारा टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपना चाहती थी ताकि शुभमन गिल को बतौर लीडर निखरने का समय मिले। हालांकि, अब गिल का भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनना तय है।

    यह भी पढे़ं- 'मैं तो अब ध्यान नहीं देता', आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, इस एक बात को लेकर लगाई क्लास