Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साइड में आ तेरे को बताता हूं', जब विराट कोहली ने भारतीय प्‍लेयर को धमकाया था; अब सुनाया पूरा किस्‍सा

    आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्‍ला चल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान ने हाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 67 रन बनाए। आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोहली ने 59* रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन बनाए। कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के सभी सीजन एक फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली। इमेज- RCB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली का बल्‍ला आग उगल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान कोहली ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन ठोके। आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोहली ने 59* रन बनाए, उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के सभी सीजन एक फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि पहले सीजन के पहले ही मैच में उन्‍होंने भारतीय खिलाड़ी को धमकाया था।

    विराट ने स्लेजिंग की घटना सुनाई

    जियो हॉटस्टार पर विराट कोहली के विशेष कार्यक्रम '18 कॉलिंग 18' में उन्‍होंने अपने पुराने भारतीय और दिल्ली के साथी ईशांत शर्मा से जुड़ी स्लेजिंग की घटना सुनाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेले गए मैच को याद करते हुए कोहली ने कहा कि ईशांत जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, उससे वह डर गए थे।

    मैंने बहुत सारा क्रिकेट साथ में खेला

    कोहली ने कहा, "दिलचस्प बात यह है जिसके बारे में मैंने कभी बात नहीं की। ईशांत और मैंने अपना सारा क्रिकेट एक साथ खेला है, इसलिए मैंने उनका बहुत सामना किया है। उस खेल में मुझे लगा कि वह एक अलग लेबल पर गेंदबाजी कर रहे थे और यही दबाव था। अगर मैंने नेट्स में उनका सामना किया होता, तो मुझे डर नहीं लगता, लेकिन उस दिन मुझे लगा कि मैं उनकी किसी भी गेंद को हिट नहीं कर सकता। ऐसा माहौल और दबाव के कारण था।"

    ये भी पढ़ें: IPL Playoff Scenario: इन टीमों की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री हुई मुश्किल? 5 फ्रेंचाइजियों के प्वाइंट्स एक समान

    सब मौज-मस्‍ती में हुआ था

    विराट ने कहा कि ईशांत उस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बहुत हिट रहे थे और उन्हें स्लेजिंग कर रहे थे। कोहली ने कहा, "हम अलग-अलग होटलों में ठहरे थे, इसलिए खेल के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। वह बहुत स्लेजिंग कर रहे थे। वह अभी ऑस्ट्रेलिया से वापस आया था, उसने नया हेयरस्टाइल बनाया था, इसलिए उसका रवैया स्टार जैसा था। मैंने कहा, 'साइड में आ में तेरे को बताता हूं'। हालांकि, सब मौज-मस्ती और खेल था।"

    ये भी पढ़ें: 'लोग IPL के बजाय PSL देखना पसंद करेंगे', पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के बयान का उड़ रहा मजाक