Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli और Sourav Ganguly के बीच खत्‍म नहीं हुआ 'पंगा', हाथ नहीं मिलाने के बाद एक और हरकत से उठे सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 02:25 PM (IST)

    Virat Kohli vs Sourav Ganguly RCB vs DC विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद आरसीबी बनाम दिल्‍ली मैच में देखने को मिला जब दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया है।

    Hero Image
    Virat Kohli Sourav Ganguly clash: विराट कोहली और सौरव गांगुली

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच आईपीएल 2023 का 20वां मैच कई कारणों से सुर्खियों में रहा। विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक जमाया और ऑरेंज कैप लिस्‍ट में शामिल हुए। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सीजन की लगातार पांचवीं शिकस्‍त सही। मगर इन सबसे चर्चा ज्‍यादा विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद ने बटोरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वीडियोज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, जिसमें दिखा कि विराट कोहली ने गांगुली को एकटक देखा, जो दिल्‍ली कैपिटल्‍स के डगआउट में बैठे हुए थे। यह घटना दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पारी के 18वें ओवर की थी, जब आरसीबी को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी। फिर एक और वीडियो फैला, जिसमें दिखा कि गांगुली ने कतार से हटकर कोहली ने हाथ नहीं मिलाया और दूसरे खिलाड़ी को बधाई दी।

    नहीं ठीक हुआ विवाद

    इन घटनाओं से लग ही रहा था कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अब विराट कोहली की सोशल मीडिया पर हरकत ने इसे और बल दे दिया है। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया है। वहीं गांगुली ने कोहली को फॉलो करना जारी रखा है।

    क्‍या था विवाद

    याद दिला दें कि अक्‍टूबर 2021 में कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ी थी। इसके बाद उन्‍हें वनडे कप्‍तानी से हटा दिया गया था। विराट कोहली ने यह कहकर विवाद बढ़ा दिया था कि बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी उन्‍हें नहीं दी थी। हालांकि, गांगुली ने इससे उलट बयान दिया था। यह विवाद काफी बढ़ा था और फिर जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने लंबे प्रारूप की कप्‍तानी से भी इस्‍तीफा दे दिया था।