Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2023 Viral Video: Virat Kohli ने Sourav Ganguly को सरेआम किया दरकिनार, 'किंग' ने 'दादा' से नहीं मिलाया हाथ

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 10:49 AM (IST)

    Viral Video RCB vs DC Kohli Ganguly IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों विपक्षी टीमों के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद विराट कोहली ने सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से शिकस्त दिया। इस सीजन में दिल्ली की यह लगातार पांचवी हार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का मैच में दिखा जलवा

    इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम महज 151 रन बनाने में सफल हो सकी।

    आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 34 गेंदों पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली के खिलाफ न सिर्फ बल्ले से विराट कोहली ने कमाल किया बल्कि फील्डिंग के दौरान कोहली ने दूसरी पारी में तीन शानदार कैच भी लपके। फील्डिंग के दौरान विराट कोहली पूरे जोश और एग्रेशन में दिख रहे थे।

    सौरव गांगुली को कोहली ने किया इग्नोर

    मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों विपक्षी टीमों के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली से हैंडशेक नहीं की। इतना ही नहीं कोहली ने दादा को पूरी तरह इग्नोर भी कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    आखिर क्या है दोनों के बीच विवाद

    बता दें कि इस घटना ने कोहली और गांगुली के बीच एक पुराने विवाद को फिर उजागर कर दिया है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में विराट कोहली ने आरसीबी और भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी पद से भी अलविदा कह दिया। कोहली के मुताबिक, यह फैसला बीसीसीआइ का था। उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआइ अध्यक्ष थे।

    इस मामले पर गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट से इस फैसले को लेकर बातचीत की थी और उन्हें सोच-विचार कर फैसला लेने की सलाह दी थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को नकारा था। विराट ने कहा था कि उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। इसके बाद कोहली ने टेस्ट से भी कप्तानी को अलविदा कह दिया।