Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरू में मची भगदड़ पर आई विराट कोहली की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:59 PM (IST)

    बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस समय हादसा हो गया जब स्टेडियम के अंदर आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया जा रहा था। इसमें कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस मामले पर अब आरसीबी और कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    विराट कोहली ने घटना पर जतया दुख

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इसे लेकर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पहली प्रतिक्रिया आई है। कोहली ने मामले पर निराशा व्यक्त की है। वहीं फ्रेंचाइजी ने भी मामले पर दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को मात दी थी। इसके बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने फ्रेंचाइजी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था। आरसीबी की टीम जहां मैदान के अंदर जश्न में डूबी थी वहीं मैदान के बाहर दर्शक बेसब्री में थे और इसी बीच हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- RCB Victory Parade: भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए KSCA ने किया मुआवजे का एलान, परिवार के प्रति जताई संवेदना

    विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई सामने

    विराट कोहली की फ्रेंचाइजी ने भी इस मामले पर दुख जताया है और लिखा है, हम दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हैं, जो आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में हुए कार्यक्रम के दौरान हुईं। हमारे लिए सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता सर्वोपरी है। आरसीबी इस दुखद घटनाक्रम में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है। जैसे ही हमें स्थिति की जानकारी मिली, हमने तुरंत अपना कार्यक्रम संशोधित किया और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया।"

    आरसीबी के इस बयान को कोहली ने शेयर किया और लिखा, "बहुत ज्यादा दुखी हूं।"

    आरसीबी ने खत्म किया सूखा

    आरसीबी ने 17 सालों में पहली बार खिताब जीतने में सफल रही है। इससे पहले ये टीम तीन बार फाइनल खेली थी, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी थी। आरसीबी ने सबसे पहले साल 2009 में फाइनल खेला था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। इसके बाद टीम 2011 में फाइनल खेली और इस बार भी उसे हार मिली। साल 2016 में भी आरसीबी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार भी उसे जीत नहीं मिली थी। लेकिन इस बार आरसीबी ने अपने खिताबी सूखे को खत्म कर दिया।

    यह भी पढ़ें- मेगा नीलामी में ही लिख दी गई RCB की खिताबी जीत की इबारत, हेड कोच ने बताया क्या था उनका मास्टर प्लान जो कर गया काम