Virat Kohli Last Test Match: कोहली को नहीं मिली टेस्ट में शानदार विदाई... आखिरी मैच के बाद अनुष्का भी दिखीं थी नाराज!
Virat Kohli Test Retirement News 123 टेस्ट मैच में 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियों सहित 9230 रनों के विराट कोहली के यादगार सफर का अंत हुआ। किंग कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट की खबर के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट चुका हैं। फैंस को काफी बड़ा झटका लगा हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Test Retirement News: 123 टेस्ट मैच में 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियों सहित 9230 रनों के विराट कोहली के यादगार सफर का अंत हुआ। किंग कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।
कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट की खबर के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट चुका हैं। फैंस को काफी बड़ा झटका लगा हैं। नाराज फैंस का कहना है कि कम से कम उन्हें टेस्ट में एक शानदार विदाई तो मिलना चाहिए थी। ऐसे में बताते हैं कोहली ने कब अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला और उस मैच में उन्होंने कितने रन बनाए थे।
Virat Kohli last test match score: कोहली के आखिरी टेस्ट मैच के आकंड़े
कहां खेला कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच?
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच सिडनी (Kohli plays last test match at sydney) में खेला। इस टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
किस टीम के खिलाफ कोहली ने अपने टेस्ट करियर का लास्ट मैच खेला?
विराट ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (3 से 5 जनवरी 2025 को BGT 2024-25 Series के तहत) खेला।
कोहली ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल कितने रन बनाए?
कोहली ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए। कुल मिलाकर अपने लास्ट टेस्ट मैच में कोहली ने 23 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: 3 कारण, क्यों रोहित की तरह विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
विराट अपने आखिरी टेस्ट मैच में किस तरह हुए OUT?
विराट ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट मैच की पहली पारी में 17 रन बनाए। वह स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। उस मैच में कोहली ने 69 गेंद खेलने के बावजूद कोई बाउंड्री नहीं लगाई, जो उनके टेस्ट करियर में पहली बार हुआ। कोहली इस मैच में भी लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों पर आउट हुए।
कोहली के आखिरी टेस्ट मैच पर पत्नी अनुष्का का रिएक्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Reaction Virat Kohli), जो कि स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करने आईं थी वह बेहद निराश दिखी। उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आया था।
कोहली का टेस्ट करियर कैसा रहा?
किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेलते हुए 210 पारियों में 9230 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले। उनका हाईएस्ट स्कोर 254* रन का रहा। इस दौरान उनका औसत 46 और स्ट्राइक रेट 55 का रहा।
कोहली ने कब किया था टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और पहले मैच में कितने रन बनाए?
विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2011 में किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। हालांकि, उस मुकाबला में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 63 रन से मात दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।