Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली को देनी पड़ी सफाई, इस बात को दिया दोष

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:58 PM (IST)

    विराट कोहली इस समय आईपीएल-2025 में खेल रहे हैं। उनकी टीम आरसीबी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी। इस मैच से पहले कोहली कुछ अलग कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। ये मुद्दा इतना बढ़ गया कि कोहली को इंस्टाग्राम पर सफाई पेश करनी पड़ी थी।

    Hero Image
    विराट कोहली को पेश करनी पड़ी सफाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इसका कारण है विराट कोहली का अपने वैरीफाइड इंस्टाग्राम हैंडल से एक अभिनेत्री के फैन पेज की पोस्ट को लाइक करना। ये फैन पेज अभिनेत्री अवनीत कौर का है और इसकी एक पोस्ट को विराट कोहली ने लाइक किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने जैसे ही इस पोस्ट को लाइक किया वैसे ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और फैंस स्टार बल्लेबाज को घेरने लगे। कुछ लोगों ने कमेंट में तो विराट की पत्नी अनुष्का को भी टैग कर दिया। ये पोस्ट अवनीत कौर के फैन पेज से दो मई को की गई थी।

    यह भी पढ़ें- RCB vs CSK Head To Head: बेंगलुरु का खेल खराब कर सकती चेन्‍नई, आंकड़ों में कहीं भारी है पलड़ा

    कोहली को देनी पड़ी सफाई

    जैसे की ये मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा में आया तो विराट कोहली परेशान हो गए और उन्होंने फिर अपनी सफाई पेश की। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने लिखा, "मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड को क्लीयर करते हुए, एलगोरिथम ने गलती से मेरे सामने वो पोस्ट ला दी। इसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं थी। मैं अपील करता हूं कि कोई गैरजरूरी बातें न फैलाई जाएं। मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।"

    मैच पर नजरें

    कोहली अब इस मुद्दे से ध्यान हटाकर पूरा फोकस शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच पर होगा। कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी के लिए ये मैच प्लेऑफ की दावेदारी के लिए काफी अहम है। इस मैच में अगर आरसीबी जीत हासिल कर लेती है तो फिर उसकी प्लेऑफ की दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी। कोहली अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस सीजन कोहली का बल्ला शानदार तरीके से चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब? संयोग कर रहे ऐसा इशारा