Virat Kohli ने कॉल पर अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों वमिका व अकाय से की बातचीत, देखें खूबसूरत Video
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात देकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। स्टार बैटर विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वमिका व अकाय से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए देखा गया। यह वीडियो वायरल हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए। मैच के बाद कोहली ने अपने पिता होने का कर्तव्य निभाया और मैदान से परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बातचीत की।
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका व बेटे अकाय से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं। विराट कोहली को फर्क नहीं पड़ा कि उन्हें चारों तरफ से कैमरे ने घेर रखा है और अपने मस्तमौला अंदाज में बच्चों से बातचीत करते दिखे।
विराट के डैडी वाली एक्सप्रेशन
इस दौरान वीडियो में दिखा कि बच्चों का मनोरंजन करने के लिए विराट कोहली ने चेहरे से अलग-अलग तरह के भाव प्रकट किए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बता दें कि कोहली की उम्दा पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब को 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी।
Virat Kohli on video call with his family.
Look at his cute expressions 🫶🏼😭#ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS pic.twitter.com/PEdIpdWwQR
— Satyam (@iamsatypandey) March 25, 2024
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में दिखा किंग कोहली का 'स्वैग', होम ग्राउंड पर मचाया बल्ले से तहलका; T20 में पूरा किया अनोखा शतक
ब्रेक के समय में खुश हुए कोहली
विराट कोहली ने प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए बताया कि ब्रेक के दौरान उनका समय कैसा बीता। कोहली ने कहा कि कई महीनों के बाद उन्होंने आम जिंदगी बिताई। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उनको काफी सुकून महसूस हुआ कि वो सड़क पर चले और किसी ने उन्हें पहचाना नहीं व सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग नहीं आई।
हम ऐसी जगह पर थे, जहां लोग हमें पहचानते नहीं हैं। परिवार के रूप में समय बिताया और दो महीने शानदार बीते। निश्चित ही दो बच्चे होने के बाद परिवार के दृष्टिकोण से चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। परिवार के साथ रहना। बड़े बच्चे से संपर्क बरकरार रखना। परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिला तो भगवान का आभारी हूं।
टी20 वर्ल्ड कप ऑडिशन
विराट कोहली के लिए मौजूदा आईपीएल आगमी टी20 वर्ल्ड कप के ऑडिशन की तरह है। कोहली अपने टेस्ट में पास होते हुए दिखे जब पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 77 रन की तूफानी पारी खेली। कोहली भारतीय टीम के लिहाज से महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी कोशिश अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए आगे चलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने की होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।