Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kohli की दीवानगी तो देखिए! सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट से मिलने पहुंचा फैन, बीच मैदान में छुए पैर, लगाया गले; VIDEO वायरल

    पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर आरसीबी ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को आरसीबी ने चार विकेट से हराया। मैच में विराट कोहली ने बल्ले से अहम योगदान दिया। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने अंत में मैच विनिंग प्रदर्शन किया। चिन्नास्वामी में कोहली की दीवानगी देखने को मिली जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा जबरा फैन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं हैं। विराट कोहली की फैन फॉलोविंग का अलग ही लेवल है। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। मौजूदा समय विराट कोहली आईपीएल 2024 में खेलते हुए अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से गदर मचाया और तूफानी पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली और कार्तिक की पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से धूल चटाई। मैच में विराट कोहली शानदार फील्डिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में उनका क्रेज भी देखने को मिला। कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने सिक्योरिटी को चकमा दिया और उनसे मिलने मैदान में घुस गया। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Virat Kohli से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा जबरा फैन

    चिन्नास्वामी में मैच खेला जा रहा हो और विराट कोहली (Virat Kohli) की तगड़ी फैन फोलोइंग देखने को ना मिले, ऐसा भला कैसे हो सकता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली से मिलने के लिए एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर आ गया और कोहली के पैर छूने लगा।

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन तेजी से दौड़कर कोहली के पैरों पर गिर जाता है। इसके बाद वह विराट को गले भी लगाता है। हालांकि, सिक्योरिटी वहां पहुंच जाती है और उसे वहां से ले जाती है। ये कोई पहली बार नहीं, जब किसी फैन ने सिक्योरिटी तोड़कर कोहली से मिलने की कोशिश की हो। ऐसा कई बार देखा जा चुका है।