Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके साथ मजबूती से खड़े हैं', Virat Kohli ने जोशीले संदेश के साथ भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला; खूब हो रही वाहवाही

    भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पंजाब राजस्थान और गुजरात में हमले कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों का जवाब दिया है। S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्‍तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं भारत ने लाहौर कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 09 May 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने किया सेना को सलाम। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चला रहा है। दोनों देशों के बीच लगातार दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान ने सीमा से सटे राज्‍यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए। पाकिस्तान के इन हमलों को भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्‍तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारतीय सेनाओं की जज्‍बे के चलते देशवासी सुरक्षित हैं। ऐसे में हर कोई सेना की तारीफ कर रहा है। दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी सेना का हौसला बढ़ाया है। कोहली ने भारतीय जवानों के लिए पोस्‍ट की है।

    विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी शेयर कर जवानों का हौसला बढ़ाया है। कोहली ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर खिला, "इस संकट की घड़ी में हम अपनी सेना को सलाम करते हैं, जो इतने मुश्किल समय में भी देश की रक्षा कर रहे हैं। सेना की इस बहादुरी के लिए हम हमेशा कर्जदार रहेंगे। सेना और उनके परिवार के इस बलिदान के लिए दिल से शुक्रिया।"

    अनुष्‍का शर्मा ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, "हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारी रक्षा की है। उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभार। जय हिंद"

    रोहित शर्मा ने एक्‍स पर लिखा, हर बीतते पल के साथ लिए गए हर फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है। हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए डटे हुए हैं। हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है। सभी सुरक्षित रहें! #ऑपरेशनसिंदूर #जयहिंद

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: 18वां सीजन 58 मैच के बाद स्‍थगित, जानें प्‍वाइंट्स टेबल में कौन रहा अव्‍वल? किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप