'आपके साथ मजबूती से खड़े हैं', Virat Kohli ने जोशीले संदेश के साथ भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला; खूब हो रही वाहवाही
भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पंजाब राजस्थान और गुजरात में हमले कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों का जवाब दिया है। S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं भारत ने लाहौर कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चला रहा है। दोनों देशों के बीच लगातार दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान ने सीमा से सटे राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए। पाकिस्तान के इन हमलों को भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया।
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारतीय सेनाओं की जज्बे के चलते देशवासी सुरक्षित हैं। ऐसे में हर कोई सेना की तारीफ कर रहा है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी सेना का हौसला बढ़ाया है। कोहली ने भारतीय जवानों के लिए पोस्ट की है।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर जवानों का हौसला बढ़ाया है। कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर खिला, "इस संकट की घड़ी में हम अपनी सेना को सलाम करते हैं, जो इतने मुश्किल समय में भी देश की रक्षा कर रहे हैं। सेना की इस बहादुरी के लिए हम हमेशा कर्जदार रहेंगे। सेना और उनके परिवार के इस बलिदान के लिए दिल से शुक्रिया।"
"We stand in solidarity with and salute our armed forces for fiercely protecting our country in these difficult times...", posts cricketer Virat Kohli @imVkohli on Instagram amid #IndiaPakistanConflict pic.twitter.com/aLuZeVJqgF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारी रक्षा की है। उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभार। जय हिंद"
Thank you to all our armed forces, saluting your bravery today and everyday 🇮🇳
— Tilak Varma (@TilakV9) May 9, 2025
रोहित शर्मा ने एक्स पर लिखा, हर बीतते पल के साथ लिए गए हर फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है। हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए डटे हुए हैं। हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है। सभी सुरक्षित रहें! #ऑपरेशनसिंदूर #जयहिंद
With every passing moment, with every decision taken I feel extremely proud of our Indian Army, Indian Airforce & Indian Navy. Our warriors are standing tall for our nation’s pride. It’s important for every Indian to be responsible and refrain from spreading or believing any fake…
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 9, 2025
Instagram story of Ishan Kishan for the Indian Armed forces. 🇮🇳 pic.twitter.com/n0UycqIlwm
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 9, 2025
Instagram story by Indian T20I Captain Suryakumar Yadav. 🇮🇳 pic.twitter.com/w0Uu1s00qc
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।